Neelam Giri Top 5 Viral Bhojpuri Songs: एक्ट्रेस नीलम गिरी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी तहलका मचाया हैं, वो सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रवसियल शो बिग बॉस 19 में नजर आई थी. लोग नीलम गिरी की सेक्सी फिगर के साथ-साथ उनकी अदाकारी को भी काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस हमेशा अपने लटके-झटको और अदाओं से सभी को दीवाना बना देती है, यही वजह है कि जबनीलम गिरी का कोई गाना रिलीज होता है, तो इंटरनेट पर गर्दा उड़ जाता है और देखते ही देखते गाना सुपरहिट हो जाता है. आइये जानते हैं यहां नीलम गिरी के 5 सबसे सुपरहिट गाने.
‘सईया मिलल लडिकइयां’
नीलम गिरी और पवन सिंह की जोड़ी हमेशा से लोगों की पसंदीदा रही है और हिट हुई है लोगों. दोनों ने कई फिल्मों और गानों में साथ काम किया है. नीलम गिरी और पवन सिंह का गाना ‘सईया मिलल लडिकइयां’ दोनों के सबसे सुपरहिट गानों में से एक है. इस गाने में नीलम गिरी की अदाओं को देख हर कोई घायल हो गया था. एक्ट्रेस के इस गानो को लोगों ने काफी पसंद किया था और इसी वजह से इस भोजपुरी सॉन्ग को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले है.
‘पिपरा के भूत’
नीलम गिरी का यह भोजपुरी गाना पिपरा के भूत भी उनके सुपरहिट गानों में से एक हैं. इस गाने में एक्ट्रेस प्रवेश लाल यादव के साथ नजर आई थी. दोनों की दमदार जोड़ी ने गाने के म्यूजिक विडियों में तहलका मचा दिया था. इस गानो को यूट्यूब पर 52 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है.
‘दिलवा ले गईले राजा’
‘दिलवा ले गईले राजा में नीलम गिरी का कातिलाना अंदाज और अदाए देख लोग उनके और भी ज्यादा दीवाने हो गए थे. इसी वजह से यह गाना काफी हिट रहा था. इस सुपरहिट गाने को शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज दी थी, इसके अलावा गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे थे. ‘दिलवा ले गईले राजा गाने को निरहुआ म्यूज़िक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.
‘दरदे मे गरदे’
GMJ यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ ‘दरदे मे गरदे’ में नीलम गिरी ने तहलका मचा दिया था. इस गाने में एक्ट्रेस के लटके-झटकों के लोग कायल हो गए थे. खेसारी लाल यादव के साथ नीलम गिरी की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया था. इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ करिश्मा कक्कड़ ने गाया था और इसके बोल अजय बच्चन ने लिखे थे
‘भीगे ना कजरवा हमार’
निलम गिरी के सुपरहिट गानों में शुमार ‘भीगे ना कजरवा हमार’ ने रिलीज के बाद गर्दा उड़ा दिया था. इस गाने को प्रवेश लाल ऑफिशियल म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने में निलम गिरी निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव के साथ रोमांस करती नजर आई थी. दोनों की जोड़ी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था.