Live
Search
Home > मनोरंजन > 66 की उम्र…, नीना गुप्ता को छोटे कपड़े में देख ट्रोलर्स मचाते हैं बवाल, एक जवाब से सबकी बोलती बंद कर देती है एक्ट्रेस

66 की उम्र…, नीना गुप्ता को छोटे कपड़े में देख ट्रोलर्स मचाते हैं बवाल, एक जवाब से सबकी बोलती बंद कर देती है एक्ट्रेस

नीना गुप्ता बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जो अपने स्टाइल से कभी समझौता नहीं करती हैं. कई बार उनके फैशन सेंस को देखकर लोग तारीफ करते हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं, लेकिन नीना यह बात साबित करती आई हैं कि स्टाइल और फैशन कभी भी उम्र से जुड़ा नहीं होता है.

Written By: Anuradha Kashyap
Last Updated: 2025-09-18 11:05:00

Neena Gupta: बॉलीवुड की सुपरस्टार और दिग्गज कलाकार एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta)  हमेशा से साबित करती आई है कि टैलेंट और जुनून कभी भी बूढ़ा नहीं हो सकता है,1982 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नीना ने अपनी मेहनत और हिम्मत से यह चीज साबित कर दिखाई है . चाहे वह फिल्मों में इमोशंस से भरे रोल  निभाने हो या फिर ओटीटी पर एक पॉवरफुल कैरक्टर नीना गुप्ता हर बार व्यूवर्स का दिल जीत लेती है.  हाल ही में पंचायत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों और सीरीज में उनकी शानदार एक्टिंग देखकर हर कोई उनके टैलेंट का दीवाना हो गया हैं लेकिन आपको ये बात पता हैं अक्सर नीना गुप्ता आपने बोल्ड और स्टाइलिश फैशन सेंस की वजह से ट्रोलर्स के निशने पर आ जाती हैं.

नीना गुप्ता को है फैशन सेंस की अच्छी समझ 

नीना गुप्ता सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि फैशन सेंस की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती है वह इस बात की मिसाल है की उम्र का फैशन से कोई लेना-देना नहीं होता है चाहे साड़ी हो वेस्टर्न नीना गुप्ता हर एक लुक में अपना कॉन्फिडेंस और ग्रेस दिखाती हुई नजर आती है. जब भी नीना गुप्ता शॉर्ट ड्रेस पहनकर बाहर निकलती है तो उनके फैंस तो उनकी तारीफ़ करते है लेकिन कुछ ट्रोलर्स उन पर निशाना साधना नहीं छोड़ते हैं, लोग उनकी पोस्ट के नीचे काफी बुरे बुरे कमेंट्स करते हैं लेकिन नीना गुप्ता का इस ट्रोलिंग पर कोई असर नहीं पड़ता हैं.  

ट्रोलर्स का देती है काफी बेबाकी से जवाब

नीना गुप्ता अपने फैशन सेंस की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है लेकिन वह कभी भी इसे खुद पर हावी नहीं होने देती है, जब उन्होंने पिछले साल ही गुलजार साहब की मुलाकात के दौरान शॉर्ट्स पहने थे तब भी सोशल मीडिया पर इस बात का बवाल हो गया था. कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था और ये बोला की – मैडम उम्र के हिसाब से चलो लेकिन नीना गुप्ता ने शांत रहना जरूरी समझा उन्होंने कहा कि गुलजार साहब और वह काफी सालों से दोस्त है अक्सर टेनिस खेलते समय वह शॉर्ट्स पहनते हैं इस जवाब से नीना ने सिर्फ ट्रोलर्स को चुप ही नहीं कराया बल्कि यह भी साबित किया कि कपड़े आपकी पर्सनालिटी का हिस्सा होते हैं कपड़ों को देखकर आपको जज नहीं करना चाहिए. नीना ने ये भी कहा की 2- 4 लोगो की ट्रोलिंग का उन पर कोई असर नहीं पड़ता क्यूंकि उनको पसंद वालो की संख्या इससे ज्यादा हैं.  

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?