India News (इंडिया न्यूज़), Netizens Calls Neetu Kapoor Toxic Saas: बॉलीवुड स्टार नीतू कपूर (Neetu Kapoor) हाल ही में जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के चर्चित चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) में हिस्सा लेने पहुंची थीं। नीतू कपूर 80-90 के दशक की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ इस चैट शो में हिस्सा लेने पहुंचीं, जहां दोनों अभिनेत्रियों ने खुलकर गुजरे दौर के बारे में बात की। इस बातचीत के दौरान ही नीतू कपूर ने बेबी राहा कपूर (Raha Kapoor) को लेकर भी कई प्यारी बातें बताईं, जो फैंस का दिल छू ले गईं।
लेकिन इस बातचीत के दौरान नीतू कपूर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर करण जौहर के भी मुंह से निकल गया कि घर में ‘मिनी बैटल’ (छोटा युद्ध) चल रहा है। इस बात को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर भी कई लोग नीतू कपूर की क्लास लगाने लगे।
नीतू कपूर-आलिया भट्ट के बीच छिड़ी जंग?
आपको बता दें कि इस चर्चित चैट शो के दौरान नीतू कपूर ने बेबी राहा कपूर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि बेबी उनके घर पर ही पल-बढ़ रहा है। नीतू कपूर ने बताया कि वो घर के हेल्पर्स को भी लगातार टोकती रहती हैं कि बेबी राहा को पहले ‘पापा’ बोलने के लिए कहो। जबकि, आलिया बोलती है कि ‘मम्मा’ बोलो। तो एक दिन आलिया ने आकर कहा कि उसने ‘मम्मा’ बोला, जिस पर मैंने कहा कि उसने ‘मम्मा’ नहीं ‘मम मम’ बोला। जो सबसे आसान होता है बच्चों के लिए बोलना, तो उस पर ज्यादा खुश मत हो।
नीतू कपूर की लगा दी ट्रोल्स ने क्लास
एक्ट्रेस नीतू कपूर की ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर लोग जमकर कमेंट्स करते हुए उन्हें ‘टॉक्सिक’ सासू मां का टैग देने लगे। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘उनके विचार कितने टॉक्सिक हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि ये इतनी प्रॉब्लमैटिक क्यों है हर चीज को लेकर।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘टिपिकल टॉक्सिक सासू मां वाला बर्ताव।’
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने दिखाया बेबी राहा का चेहरा
बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बेटी राहा कपूर 1 साल की हो चुकी हैं, जिसके बाद बीते क्रिसमस के मौके पर फिल्म स्टार कपल ने पहली दफा मीडिया को अपनी बेटी राहा से पूरी दुनिया को मिलवाया था। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई थीं।
Read Also:
- Sanjay Dutt ने सुनील दत्त और मां नरगिस की आत्मा की शांति के लिए किया पिंडदान, भोलेनाथ के लगाए जयकारे । Sanjay Dutt did pind daan for the peace of Sunil Dutt and mother Nargis, chanted Bholenath (indianews.in)
- Agastya Nanda ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, रूमर्ड गर्लफ्रेंड Suhana Khan और गौरी खान ने किया वेलकम । Agastya Nanda made her Instagram debut, rumoured girlfriends Suhana Khan and Gauri Khan welcomed (indianews.in)
- Abhishek Bachchan ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर जाहिर की खुशी, कही ये बात । Abhishek Bachchan expressed happiness over the ceremony of Ram Lalla’s consecration in Ayodhya (indianews.in)