India News (इंडिया न्यूज़), Neha Dhupia Tribute to Bishan Singh Bedi at Mami 2023: ‘जीयो मामी फिल्म फेस्टिवल 2023’ (Jio Mami Film Festival 2023) की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई मशहूर कलाकारों ने शिरकत की। ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान से लेकर भुवन बम ने इस फेस्टिवल में धांसू एंट्री मारी। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने भी मामी फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया। बता दें कि नेहा ने ओपनिंग डे पर इस ग्रैंड इवेंट को होस्ट भी किया। इसके अलावा इस इवेंट में उन्होंने अपने ससुर यानी बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) को श्रद्धांजलि दी।
मामी में नेहा धूपिया ने अपने ससुर को दी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि मामी फिल्म फेस्टिवल में नेहा धूपिया ने अपने ससुर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी को याद किया। नेहा ने एक खास तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दी। नेहा ने अपने बांह पर एक काला बैंड लगाकर अपने ससुर को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि स्पोर्ट्स की दुनिया में काले कलर का बैंड पहनकर खिलाड़ियों के निधन पर उनके टीम मेट्स उन्हें इस तरीके से श्रद्धांजलि देते हैं।
बिशन सिंह बेदी बॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम
बता दें कि बिशन सिंह बेदी ने क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड में भी काम किया है। इसी साल अगस्त के महीने में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म ‘घूमर’ में वो नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी भी साथ नजर आए थे।
Read Also:
- Twinkle Khanna को मिलेगा ये अवॉर्ड, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ कास्ट को किया याद (indianews.in)
- Priyanka Chopra: Mami में प्रियंका चोपड़ा ने पहन रखी थी खास घड़ी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश (indianews.in)
- Mami Festival 2023: मामी में Priyanka Chopra ने इस ड्रेस में बिखेरा जलवा, फैंस कॉन्फिडेंस की कर रहे तारीफ (indianews.in)