Live
Search
Home > मनोरंजन > घटिया और अश्लील… है Neha Kakkar का Candy Shop गाना… गंदे एक्सप्रेशन की वजह से हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल

घटिया और अश्लील… है Neha Kakkar का Candy Shop गाना… गंदे एक्सप्रेशन की वजह से हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल

Neha Kakkar New Song Candy Shop: नेहा कक्कड़ का नया गाना कैंडी शॉप हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे टोनी कक्कड़ ने प्रोड्यूस किया है. अब इस गाने की वजह से हा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है और लोग गाने को घटिया और अश्लील बता रहे हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 18, 2025 18:40:00 IST

Neha Kakkar Trolled: नेहा कक्कड़ इंडस्ट्री की फेमस सिंगर में से एक हैं, उनके गाने आते ही यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में छा जाते है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. हाल ही में नेहा कक्कड़ का नया गाना कैंडी शॉप (Candy Shop) रिलीज हुआ है, जिसे उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने प्रोड्यूस किया है, जो एक बेहद प़पुलर सिंगर भी हैं. लेकिन नेहा कक्कड़ के इस गाने के रिलीज होने के बाद उन्हें बेहद ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है, लोगो को सिंगर का यह नया गाना बिल्कुल भी नहीं पसंग आ रहा है और लोग इस गाने को घटिया और अश्लील बता रहे हैं.

घटिया और अश्लील है नेहा कक्कड़ का गाना कैंडी शॉप

दरअसल, नेहा कक्कड़ का गाना कैंडी शॉप (Candy Shop) 3 दिन पहले रिलीज किया गया था. इस गाने के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इस म्यूजिक वीडियो के कुछ क्लिप वायरल हुए, जिसके बाद हंगामा मच गया है और लोग गुस्से से आगबबूला होकर नेहा कक्कड़ पर भड़क रहे हैं. कई लोगों ने गाने में नेहा कक्कड़ के डांस को अश्लील बताया और कुछ लोगों को गाने के लिरिक्स भी बेहद घटिया लग रहे हैं. गानाे कैंडी शॉप (Candy Shop) के लिरिक्स और डांस कोरियोग्राफी को K-pop शैली की नकल दी गई है, जिसकी वजह से यह लोगों को पसंग नही आ रहा है.

नेहा कक्कड़ को किआ जा रहा है सोशल मीडिया पर ट्रोल

सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ को ट्रोल करते हुए आरोप लगाया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन K-pop स्टाइल को फॉलो करने की कोशिश  कर रहे हैं और बुरी तरह असफल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘नेहा का स्टैंडर्ड दिन ब दिन गिरता जा रहा है.’ दूसरे ने लिखा ‘क्या हुआ बहन इलाज कराओ अपना.’ बता दे की ऐसा पहली बार नहीं है कि नेहा कक्कड़ को उनके गाने के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. वह अपने गानों को लेकर कई बार ट्रोल हुई हैं, कई गाने उनके सुपरहिट है, तो कुछ बुरी तरह फ्लोप हुए है 

MORE NEWS