Live
Search
Home > मनोरंजन > क्या K-pop को कॉपी कर रही है नेहा कक्कड़? ‘कैंडी शॉप’को लेकर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़, लोगों ने लगाया देश की संस्कृति को खराब करने का आरोप

क्या K-pop को कॉपी कर रही है नेहा कक्कड़? ‘कैंडी शॉप’को लेकर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़, लोगों ने लगाया देश की संस्कृति को खराब करने का आरोप

Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, इस बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. उनका नया गाना रिलीज़ हुआ है, और इस गाने ने उन्हें आलोचनाओं के घेरे में ला दिया है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 18, 2025 09:18:06 IST

Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, इस बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. उनका नया गाना रिलीज़ हुआ है, और इस गाने ने उन्हें आलोचनाओं के घेरे में ला दिया है. गाने का नाम है “लॉलीपॉप कैंडी शॉप.” सोशल मीडिया पर इस गाने में नेहा के स्टेप्स को अश्लील कहा जा रहा है. बता दें कि नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने मिलकर यह गाना बनाया है. उन्होंने इस गाने को गाया और डांस किया है. गाने के बोल टोनी कक्कड़ के हैं. लोग इसे K-pop स्टाइल की नकल करना भी कह रहे हैं. 

ट्रेंडिंग बना हुआ है ट्रैक

सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी स्टाइलिंग और कॉन्सेप्ट की आलोचना की, जबकि कुछ ने उनके क्रिएटिव चॉइस का बचाव किया. टोनी कक्कड़ का लिखा और प्रोड्यूस किया हुआ यह ट्रैक कॉन्ट्रोवर्सी के बावजूद ट्रेंडिंग बना हुआ है.

अश्लीलता और नाकाम नकल के आरोप

दर्शकों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी, जिसमें गाने पर “अश्लील” लिरिक्स और “अजीब” डांस मूव्स होने का आरोप लगाया गया, साथ ही कोरियन पॉप कल्चर की नकल करने की कोशिश की भी आलोचना की गई. जैसे ही म्यूज़िक वीडियो के कुछ हिस्से ऑनलाइन फैले, कई लोगों ने अपनी नाराज़गी जताई, कुछ ने कोरियोग्राफी को ज़बरदस्ती और अनकम्फर्टेबल बताया, जबकि दूसरों को लिरिक्स पसंद नहीं आए. 

स्टाइलिंग और कॉन्सेप्ट की आलोचना

कई दर्शकों ने नेहा के नए लुक पर निराशा जताई, उनका कहना था कि K-pop से प्रेरित स्टाइल अपनाने की उनकी कोशिश ज़बरदस्ती की लग रही थी और उसमें इस जॉनर की आम पॉलिश की कमी थी. सोशल मीडिया यूज़र्स भी पीछे नहीं हटे, एक ने कहा, “जब आप बेकार लगने लगते हैं, तो आप ज़बरदस्ती के हुक, अजीब लिरिक्स और शॉक-वैल्यू परफॉर्मेंस का सहारा लेते हैं.”

भारतीय संस्कृति को खराब करने का आरोप

वहीं एक यूजर ने लिखा- क्या हो गया बहन, इलाज करा लो अपना. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये क्या लिरिक्स हैं. क्या कैसे सिंगर  और क्या बी ग्रैड स्टेप्स हैं. क्यों?’ दूसरे यूजर ने लिखा- इनके गाने और वीडियोज शर्मनाक होते जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये नेहा धाकड़ क्या करना चाहती हैं. भारतीय संस्कृति को किस दिशा में लेकर जा रही हैं. अब देश के युवा इससे क्या ही सीखेंगे. इसी तरह के तमाम कमेंट उनके वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं.

Tags:

MORE NEWS