होम / मनोरंजन / नेटफ्लिक्स ने 'खाकी: द बिहार चैप्टर 2' की घोषणा, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

नेटफ्लिक्स ने 'खाकी: द बिहार चैप्टर 2' की घोषणा, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 22, 2023, 11:03 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

नेटफ्लिक्स ने 'खाकी: द बिहार चैप्टर 2' की घोषणा, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

Khakee: The Bihar Chapter 2 Announced

India News (इंडिया न्यूज़), Khakee: The Bihar Chapter 2 Announced: हिट स्ट्रीमिंग शो ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है। ये शो बिहार के बैकड्रॉप पर एक रोमांचकारी कॉप-क्रिमिनल चेज प्रस्तुत करता है, जो देश भर के दर्शकों को रोमांचित करता है। भारत में नेटफ्लिक्स पर सबसे लंबे समय तक ट्रेंडिंग शो में से एक बन गई। अपनी सफलता के बाद, खाकी का दूसरा सीज़न दर्शकों के लिए एक और रोमांचक कहानी ला रहा है। इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफीशियल अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है। एक वीडियो शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने बताया कि जल्द ही ‘खाकी 2’ आने वाली है।

पहले पार्ट ने मचाया था धमाल

आपको बता दें कि खाकी का पहला पार्ट ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ पिछले साल नवंबर में आया था। खाकी के पहले पार्ट को लोगों ने बेहद पसंद किया था। ये वेब सीरीज अमित लोधा की किताब बिहार डायरीज पर बनी है।

अमित लोढ़ा ने मचाया था गदर

बता दें कि आइपीएस अमित लोढ़ा की छवि बेहद ही पॉपुलर है। शायद ही कोई बिजनेस मैन, डॉक्टर या इंजीनियर हो जो उन्हें न जानता हो। राजस्थान के हर बड़े शख्स के जेहन में उनका नाम बस गया जब 1997 बैच के आईपीएस लोढ़ा की पोस्टिंग राजस्थान में हुई।

नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेजिडेंट कंटेंट मोनिका शेरगिल ने कहा, “नीरज पांडे जैसे दूरदर्शी फिल्म निर्माता के साथ सहयोग करने से हमें कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाने और अपने दर्शकों के लिए परिभाषित मनोरंजन लाने में मदद मिली। उनकी अनूठी शैली और मनमोहक कहानियों को स्क्रीन पर लाने की क्षमता के साथ, मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि हम भविष्य में प्रशंसकों की पसंदीदा फिल्में एक साथ मिलकर क्या बना सकते हैं। ‘खाकी’ का दूसरा सीज़न इस रोमांचक साझेदारी का पहला चैप्टर है और आने वाले समय में और भी अधिक उत्साह देखने को मिलेगा।”

 

Read Also: दिशा परमार ने टी-शर्ट ऊपर करके अपना बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, पति राहुल वैद्य ने किया रिएक्ट (indianews.in)

Tags:

neeraj pandey

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT