India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Ramp Walk: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्डा (Raghav Chadha) ने हाल ही में उदयपुर के लीला पैलेस में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। जिसके बाद इस कपल की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई। इसके बाद भी परिणीति अपने सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब परिणीति चोपड़ा शादी के बाद पहली बार रैंप वॉक करती दिखीं हैं। इस दौरान की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शादी के बाद पहली बार परिणीति ने किया रैंप वॉक
आपको बता दें कि इन दिनों लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) में सितारों का मेला देखने को मिल रहा है। अब इस फैशन शो का हिस्सा बी टाउन की नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा बनी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया और एक बार फिर अपने खूबसूरत लुक के लिए छा गईं।
सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा के रैंप वॉक के कई सारे वीडियोज सामने आए हैं, जहां उनके लुक की जमकर तारीफ हो रही है। शादी के बाद पहली बार परिणीति किसी फैशन शो में नजर आईं। पेस्टल कलर की साड़ी, गले में हार, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से सभी का दिल चुरा लिया। परिणीति के फैंस उनके लुक की तारीफें कर रहें हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते भी नजर आए।
लोगों ने जमकर किया ट्रोल
एक तरफ जहां कई लोग परिणीति के इस लुक की तारीफ कर रहें हैं, तो कई ऐसे भी यूजर्स हैं जो परिणीति को उनके लुक के लिए ट्रोल कर रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ये सिंदूर बस चार दिन का है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इनकी शादी को अभी बस कुछ ही दिन हुए हैं और ये इतनी मोटी हो गई है।’ इस तरह के कमेंट कर लोग परिणीति चोपड़ा को ट्रोल कर रहें हैं।
Read Also: Salman Khan से दुश्मनी के बाद, बिश्नोई समाज के बीच पहुंचे Vivek Oberoi! देखें वीडियों (indianews.in)