Upcoming Movie And Web Series On OTT This Week: अगर आप इस वीक कुछ धमाकेदार ओर मजेदार देखना चाहते हैं, लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा है, क्योंक् सू पूरा है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, ये वीक आपके लिए फुल ऑन एंटरटेनमेंट वाला होने वाला है, क्योंकि इस वीक OTT प्लैटफॉर्म जैसे Zee5, Apple Tv, Jiohotstar, Amazon Prime Video, Netflix और Sonyliv पर बेहद धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जो आपको पूरे वीव बिल्कुल भी बोर नहीं होने देंगी और आपको खुश कर देंगी आइये जानते हैं यहां कौन सी फिल्म और वेब सीरीज कौन से ऑटीटी पर कब रिलीज हो रहा है?
1. रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब (Real Kashmir Football Act)
नई वेब सीरीज रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब (Real Kashmir Football Act) 9 दिसंबर को Sony Live पर रिलीज हो रही है. यह वेब सीरीज कश्मीर के पहले प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब की असल ज़िंदगी की कहानी से प्रेरित है. इस सीरीज में मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और मानव कौल अहम किरदार में हैं.
2. साइमन कॉवेल: द नेक्स्ट एक्ट (Simon Cowell: The Next Act)
साइमन कॉवेल: द नेक्स्ट एक्ट एक बेहतरीन नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज हो सकती है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि साइमन कॉवेल एक नए ग्लोबल बॉय बैंड को बनाने के कैसे ऑडिशन, ट्रेनिंग और चुनौतियों का सामना करते हैं. ये वेब सीरीज 10 दिसंबर के दिन Netflix पर रिलीज होने जा रही है.
3. सुपरमैन (Superman)
जेम्स गन की फिल्म “सुपरमैन” क्लार्क केंट (डेविड कोरेन्सवेट) की कहानी है, जो 11 दिसंबर के दिन Jio Hotstar पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एक रिपोर्टर अपने अच्छे स्वभाव लिए जाना जाता है और आधुनिक दुनिया में वो इस स्वभाव को बनाए रखने की कोशिश करता है. यह फिल्म देखने में बेहद ज्यादा मजेदार होने वाली है.
4. साली मोहब्बत (Saali Mohabbat)
हिंदी ड्रामा थ्रिलर फिल्म साली मोहब्बत 12 दिसंबर के दिन Zee5 पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म को टिस्का चोपड़ा ने डायरेक्ट की है. इस फिल्म में राधिका आप्टे (Radhika Apte), दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) हैं.
5. सिंगल पापा (Single Papa)
फैमिली ड्रामा फिल्म “सिंगल पापा” एक नया तलाकशुदा की कहानी है, जो एक “मैन-चाइल्ड” एक बच्चा गोद लेकर अपने परिवार को चौंका देता है, जिसके बाद पूरे परिवार में थल-पुथल मच जाती है. फिल्म में कुणाल खेमू, दयानंद शेट्टी, सुधाकर त्रिवेदी, प्राजक्ता कोली और मनोज पाहवा हैं. फिल्म सिंगल पापा 12 दिसंबर के दिन Netflix पर रिलीज हो रही है.
6. द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली (The Great Shamsuddin Family)
कॉमेडी ड्रामा फिल्म “द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली” 12 दिसंबर के दिन Jiohotstar पर रिलीज हो रही है. फिल्म में कृतिका कामरा, फरीदा जलाल, शीबा चड्ढा कलाकार शामिल हैं. फिल्म को देखना बेहद शानदार हो सकता है.
7. कांथा (Kaantha)
पीरियड ड्रामा थ्रिलर फिल्म कांथा 1950 के दशक के मद्रास में सेट एक क्राइम मिस्ट्री पर अधारित हैं. इस फिल्म में दुलकर सलमान, राणा दग्गुबाती, भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 12 दिसंबर के दिन Netflix पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म की कहानी बेहद जबरदस्त है.