India News (इंडिया न्यूज़), Jawan New Poster: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म से कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं, जो फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर रहें हैं। ‘जवान’ को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें है। अब इसी बीच डायरेक्टर एटली की फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में फिल्म की स्टार कास्ट शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा खतरनाक लुक में नजर आ रहें हैं।
‘जवान’ का लेटेस्ट पोस्टर है दमदार
आपको बता दें कि गुरुवार, 10 अगस्त को एक्टर शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर फिल्म ‘जवान’ का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में मूवी की स्टार कास्ट शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति अपने किलर लुक से हर किसी का ध्यान खींच रहें हैं। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ शाहरुख खान ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “द डेयरिंग, द डेजलिंग और खतरनाक।” सोशल मीडिया पर फैंस ‘जवान’ के इस नए पोस्टर को काफी पसंद कर रहें हैं।
बता दें कि ये फिल्म का पहला पोस्टर हैं, जिसमें तीनों लीड एक्टर्स एक साथ नजर आ रहें हैं। इसके अलावा शाहरुख खान साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एटली के साथ फिल्म में काम कर रहें हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘जवान’
‘जवान’ की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किया जा चुका है। बीते साल 2 जून को फिल्म के अनांउसमेंट टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट 2 जून 2023 का ऐलान किया गया था। कुछ महीने पहले ही मेकर्स की तरफ से इसमें बदलाव किया गया और नई रिलीज डेट की घोषणा की गई। अब शाहरुख खान की ‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होगी।