Priyanka Chopra-Nick Jonas Viral Video: सेलिब्रिटी से जुड़े, फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस, जो हॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर और एक्टर भी है, उनका एक वीडियों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उनके दिमाग में हर 5 मिनट में क्या चल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे निक जोनस के इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
कपिल शर्मा के शो से वायरल हुआ प्रियंका चोपड़ा का वीडियो
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा के पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गेस्ट के तौर पर आईं थीं. इस शो पर एकट्रेस ने हमेशा की इस बार भी सभी के साथ खूब मस्ती की, जिसकी वजह से प्रियंका और कपिल का यह एपिसोड लोगों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस शो के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा सुनील ग्रोवर के साथ गाना ‘बेबी स्लोली, स्लोली’ गाती नजर आ रही है. इस गाने पर लोग खूब रील्स बना रहे हैं. वहीं इस वीडियो को लेकर अब निक जोनस ने भी वीडियो बनाया है. इस मजेदार वीडियो को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
निक जोनस ने भी बनाया गाना ‘बेबी स्लोली, स्लोली’ पर वीडियो
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने भी गाना ‘बेबी स्लोली, स्लोली’ पर वीडियो बनाया है. इस वीडियो में निक के साथ प्रियंका भी नजर आ रही हैं. निक जोनस ने वीडियो पर लिखा है- मेरा दिमाग हर 5 सेकंड के बाद. मतलब की हर 5 सेकंड में प्रियंका का यह गाना निक जोनस के दिमांग में आ रहा है. उन्होंने वीडियो शेयर करते लिखा- वेकेशन आईज. साउंड. अब सोशल मीडिया पर निक जोनस का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लगो भर-भर के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा- मुझे पता था ये आएगा. दूसरे ने लिखा- हर भारतीय के दिमाग में यही चल रहा है बेबी डांस स्लोली, स्लोली. कई यूजर्स ने लिखा- जीजू हाय यार, कितनी बार दिल जीतोगे.