Live
Search
Home > मनोरंजन > The Ba***ds of Bollywood के प्रीमियर पर Nita Ambani का रॉयल लुक और करोड़ो की ज्वेलरी ने बटोरा सबका ध्यान

The Ba***ds of Bollywood के प्रीमियर पर Nita Ambani का रॉयल लुक और करोड़ो की ज्वेलरी ने बटोरा सबका ध्यान

Written By: Ananya Verma
Last Updated: September 20, 2025 22:34:00 IST

नीता अंबानी का रॅायल और नया अंदाज

नीता अंबानी को हमेशा से भारतीय कला और दुनिया की महंगी-महंगी ज्वेलरी दिखाने का शौक रहा है। The Ba**ds of Bollywood* की प्रीमियर नाइट पर भी उनका लुक इसी बात को साबित करता है। उन्होंने मनीष मल्होत्रा की जेड ग्रीन लैमे साड़ी पहनी थी। यह कपड़ा सोने-चांदी जैसी मेटल की धागों से बुना जाता है, जिसकी वजह से इसमें चमक और झिलमिलाहट दिखती है। इस साड़ी को और खास बनाया एक Chantilly लेस ब्लाउज़ ने, जिस पर स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे थे। इसमें पुरानी कारीगरी और आज के स्टाइल का बेहतरीन संगम दिखा।

कीमती ज्वेलरी की झलक

नीता अंबानी का ज्वेलरी कलेक्शन हमेशा चर्चा में रहता है। इस बार उनकी गर्दन पर Glenn Spiro का बना Paraíba टूरमालीन नेकलेस सबका ध्यान खींच रहा था। यह बेहद अनमोल रत्न है, जिसकी खोज 1980 के दशक में ब्राज़ील में हुई थी। इसके नीले-हरे रंग की चमक तांबे के अंशों से आती है। यह दुनिया के सबसे कीमती रंगीन रत्नों में गिना जाता है। इस नेकलेस में दिल के आकार के हीरे और टरक्वॉइज़ टाइटेनियम का इस्तेमाल हुआ था, जो इसे और भी खास बना रहा था। उनके कानों में डायमंड स्टड्स, हाथ में पतली ब्रेसलेट और उंगली में सॉलिटेयर रिंग ने पूरे लुक को शाही अंदाज़ दिया।

2

हेयरस्टाइल और मेकअप

उनके बालों को हल्के वेव्स के साथ ब्लो-ड्राई किया गया था, जो चेहरे को खूबसूरती से फ्रेम कर रहे थे। मेकअप क्लासिक रखा गया—हल्की भौंहें, काजल लगी आँखें, लंबी पलकों के साथ और हल्की पिंक लिपस्टिक। नाखूनों को भी लंबा, बादाम का आकार और बैलेरीना पिंक शेड में सजाया गया था। सबकुछ मिलाकर उनका लुक एकदम टाइमलेस विद ए मॉडर्न टच था।

वोग का सुझाव

वोग इंडिया के फैशन एसोसिएट मंगलियन गांगटे ने कहा कि इस मिंट साड़ी और लेस ब्लाउज़ वाले लुक को और निखारने के लिए कुछ और शार्प एक्सेसरीज जोड़ी जा सकती थीं। जैसे फ्लोरल नेकलेस की जगह डायमंड चोकर या एमराल्ड, पैरों में मेटैलिक म्यूल्स या किटन हील्स, और हेयरस्टाइल में सेंटर पार्टेड बन के साथ मोगरा फूल। मेकअप में न्यूड लिप और डार्क आईलाइनर इसे और मॉडर्न बना सकते थे।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?