India News (इंडिया न्यूज़), Nitish Bhardwaj Filed Complaint Against His IAS Wife: टीवी सीरियल महाभारत (Mahabharat) में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर इन दिनों अपनी पत्नी के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जी हां, मशहूर एक्टर नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) ने अपनी पत्नी मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस स्मिता भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इपनी शिकायत में बताया है कि स्मिता भारद्वाज (Smita Bhardwaj) उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं।
भोपाल पुलिस के कमिश्नर ने इस मामले पर कही ये बात
जानकारी के मुताबिक, एक्टर नीतीश भरद्वाज ने भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को मेल लिखकर उनसे मदद मांगी है। इस मामले पर एक्टर का कहना है कि उनकी पत्नी उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है और उनकी पत्नी उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने भी नहीं देती। वहीं, अब इस मामले की जांच का जिम्मा एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को सौंपा गया है। भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “हमें नीतीश भारद्वाज से शिकायत मिली है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों को जानने की कोशिश कर रहे हैं।”
नीतीश ने अपनी पत्नी पर लगाए ये आरोप
नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। नीतीश भारद्वाज ने बुधवार को इसकी पुलिस में शिकायत भी कर दी है। नीतीश ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी उनकी बेटियों से मिलने नहीं देती।
पहले भी दोनों का हो चुका है तलाक
वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो नीतीश भारद्वाज ने मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अफसर स्मिता से 14 मार्च 2009 को दूसरी शादी की थी। दोनों का ही पहली शादी में तलाक हो चुका था। दोनों की जुड़वां बेटियां हैं, जो अब 11 साल की है। लंबे समय के बाद शादी के 12 साल बाद दोनों 2022 में नीतीश और स्मिता अलग हो गए थे। कपल का रिश्ता सितंबर 2019 में टूटा था। वहीं, बेटियों के साथ स्मिता इंदौर में रह रही हैं और अब नीतीश भारद्वाज ने कहा, “हां, मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए सितंबर 2019 में फाइल किया था। इस समय मामला कोर्ट में है। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि तलाक, मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है, खासकर तब जब आप एक खालीपन के साथ रह रहे होते हैं।”
Also Read:
- Lahore 1947 की शूटिंग से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची Preity Zinta, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद
- Bhool Bhulaiyaa 3 में लौट रहें हैं Akshay Kumar? हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ने किया ये खुलासा
- अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर उद्घाटन समारोह में पहुंचे Akshay Kumar, कड़ी सुरक्षा के बीच पारंपरिक पोशाक में दिखे एक्टर