India News (इंडिया न्यूज़), KRK On Jawan Collectionदिल्लीशाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में पहले ही दिन 2 लाख से ज्यादा टिकट को बेचे कर 6.84 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है। ऐसे में मशहूर फिल फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान यानी की KRK ने फिल्म जवान को लेकर बड़ी बाते की है।

KRK ने किया फिल्म को लेकर ट्विट

बता दें की फिल्म क्रिटिक और एक्टर केआरके ने अपने ऑफशियल ट्विटर अकांउट यानी की ‘एक्स’ पर फिल्म के लिखा, ‘कुछ तूफान ऐसे होते हैं, जिनको कोई नहीं रोक सकता! ‘जवान’ भी एक ऐसा ही तूफान है, जिसको रोक पाना नामुमकिन है! जो फिल्म वाले व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर फिल्म की बुराई कर रहे हैं, उनको मुंह की खानी पड़ेगी!’

आमिर और काजोल पर भी साधा निशाना

वहीं अपने ट्वीट के जारिए केआरके ने काजोल और आमिर पर भी निशाना साधा है। एक्टर ने अपनी पोस्ट में अभिनेताओं का नाम लेकर सीधे तौर पर उनपर हमला करते हुए लिखा, ‘आमिर खान और काजोल बॉलीवुड के दो सबसे जहरीले लोग हैं, जो हर किसी की कामयाबी से जलते हैं!’

बॉलीवुड के नेगेटिव रिव्यू पर भी कि बात

वहीं एक और ट्वीट में केअरके ने बॉलीवुड में नेगेटिव रिव्यू देने वालों पर कमेंट के बारें में भी लिखा, ‘अगर मैं किसी फिल्म की नेगेटिविटी करता हूं तो यह स्वीकार्य है। लेकिन बॉलीवुड के लोग एक फिल्म की नेगेटिविटी कैसे कर सकते हैं, जब वे खुद को एक फैमिली कहते हैं? ‘जवान’ की नेगेटिविटी करने वाला ये व्हाट्सएप ग्रुप इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड कोई परिवार नहीं है। इसके बजाय वे एक-दूसरे से नफरत करते हैं’

एडवंस बुकिंग में हो रहा है दमदार कलेक्शन

इसके साथ ही केआरके ने जवान के कलेक्शन को लेकर भी कुछ आकंड़ों को जारी किया है। केआरके के मुताबिक जवान ने एडवांस बुकिंग में पीवीआर और आईनॉक्स को मिलाकर एक आंकड़ सामने रखा है जो कुल 90 हजार टिकट बेचे जाने का है। इसके अलावा सिनेपोलिस में 20 हजार टिकटों की बिक्री और पूरें भारत ने 250,000 लाख टिकट बेची गई है।

50 सालों बाद भी नहीं तोड़गा जवान का कलेक्शन

केआरके ने इससे पहले की पोस्ट में लिखा था, ‘पहले दिन भारत में #’जवान’ के लगभग 2.5 लाख टिकट बेचे जाएंगे। यानी लगभग 30 लाख टिकट (₹150 करोड़ मूल्य) पहले ही बेचे जा सकते हैं। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे अगले 50 साल में कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाएगी’

 

ये भी पढ़े: