बॉलीवुड की डांस क्वीन नोरा फतेही का नाम जब भी लोगों की जुबान पर आता है तो उनके दिमाग में एक ही चीज आती है एनर्जी और परफेक्शन. हाल ही में उन्होंने अपने हिट सॉन्ग ‘ओ साकी साकी’ पर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर मानो आग से लग गई है, उनके एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज ने फैंस को पूरी तरीके से अपना दीवाना बन गए हैं. वीडियो सामने आते ही फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे ह, लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और कुछ लोगोंनोरा को डांसिंग दिवा बता रहे हैं तो कोई यह बोल रहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि नोरा बहुत ही बेहतर डांस करती है.
लचीले मूव्स से बढ़ाई वीडियो की शान
नोरा फतेही का डांस हमेशा से सभी बाकी की एक्ट्रेस से लग रहा है और उनकी फ्लैक्सिबल बॉडी मूवमेंट और एक्सप्रेशन वाला डांस देखकर लोग हैरान हो जाया करते हैं. वो एक वीडियो में ओ साकी साकी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें उनके हर एक स्टेप में एनर्जी और पैशन साफ नजर आ रहा है खास बाकी है कि नोरा ने इस डांस को बहुत ही आसानी से किया जबकि असलियत में ऐसे मूव्स करना काफी मुश्किल होता है. यही वजह है कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और आजकल की जनरेशन की नोरा डांसिंग आइकन बन चुकी है.
ओ साकी साकी से जुड़ी है कुछ खास यादें
ओ साकी साकी गाना अपने आप में ही बेहद एनर्जेटिक और पॉपुलर सॉन्ग है, यह जब रिलीज हुआ था तो हर पार्टी और इवेंट की एक जान बन चुका था इसमें नोरा फतेही ने अपने मूव्स से जान डाल दी थी. आज भी लोग इस गाने पर डांस करते हैं यह गाना नोरा के करियर के लिए एक माइलस्टोन साबित हुआ जिसने उन्हें एक सुपर स्टार की पहचान दिलाई और इस वीडियो के सामने आते ही वह पुरानी यादें ताजा हो गई हैं, जिसमे नोरा ने अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से सबको हैरान किया था.