Live
Search
Home > मनोरंजन > ओ साकी साकी में Nora Fatehi के मूव्स देखकर फैंस बोले – ये हॉटनेस नहीं, आफत है

ओ साकी साकी में Nora Fatehi के मूव्स देखकर फैंस बोले – ये हॉटनेस नहीं, आफत है

नोरा फतेही ने ओ साकी साकी पर अपने बोल्ड और लचकीले मूव्स से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. वीडियो वायरल होते ही फैंस ने मजेदार कमेंट्स की बरसात शुरू कर दी.

Written By: Anuradha Kashyap
Last Updated: September 18, 2025 07:45:29 IST

बॉलीवुड की डांस क्वीन नोरा फतेही का नाम जब भी लोगों की जुबान पर आता है तो उनके दिमाग में एक ही चीज आती है एनर्जी और परफेक्शन. हाल ही में उन्होंने अपने हिट सॉन्ग ‘ओ साकी साकी’ पर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर मानो आग से लग गई है, उनके एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज ने फैंस को पूरी तरीके से अपना दीवाना बन गए हैं. वीडियो सामने आते ही फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे ह, लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और कुछ लोगोंनोरा को डांसिंग दिवा बता रहे हैं तो कोई यह बोल रहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि नोरा बहुत ही बेहतर डांस करती है. 

लचीले मूव्स से बढ़ाई वीडियो की शान

नोरा फतेही का डांस हमेशा से सभी बाकी की एक्ट्रेस से लग रहा है और उनकी फ्लैक्सिबल बॉडी मूवमेंट और एक्सप्रेशन वाला डांस देखकर लोग हैरान हो जाया करते हैं. वो एक वीडियो में ओ साकी साकी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें उनके हर एक स्टेप में एनर्जी और पैशन साफ नजर आ रहा है खास बाकी है कि नोरा ने इस डांस को बहुत ही आसानी से किया जबकि असलियत में ऐसे मूव्स करना काफी मुश्किल होता है. यही वजह है कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और आजकल की जनरेशन की नोरा डांसिंग आइकन बन चुकी है. 

ओ साकी साकी से जुड़ी है कुछ खास यादें

ओ साकी साकी गाना अपने आप में ही बेहद एनर्जेटिक और पॉपुलर सॉन्ग है, यह जब रिलीज हुआ था  तो हर पार्टी और इवेंट की एक जान बन चुका था इसमें नोरा फतेही ने अपने मूव्स  से जान डाल दी थी. आज भी लोग इस गाने पर डांस करते हैं यह गाना नोरा के करियर के लिए एक माइलस्टोन साबित हुआ जिसने उन्हें एक सुपर स्टार की पहचान दिलाई और इस वीडियो के सामने आते ही वह पुरानी यादें ताजा हो गई हैं, जिसमे नोरा ने अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से सबको हैरान किया था. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?