ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Nora Fatehi Post: नोरा ने कातिलाना तस्वीरें की शेयर, किम की खोई हुई बहन का मिला टाइटल

Nora Fatehi Post: नोरा ने कातिलाना तस्वीरें की शेयर, किम की खोई हुई बहन का मिला टाइटल

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 23, 2023, 1:13 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Nora Fatehi Post: नोरा ने कातिलाना तस्वीरें की शेयर, किम की खोई हुई बहन का मिला टाइटल

Nora Fatehi Post

India News (इंडिया न्यूज़), Nora Fatehi Post, दिल्लीनोरा फतेही बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस की लिस्ट में आती है। वही अपनी खूबसूरती से वह लाखों दिलों पर राज भी करती हैं। दर्शकों को उनके डांस मोवर्स बेहद पसंद आते हैं। इसके साथ ही बता दे की नोरा ने बॉलीवुड में अपना फिल्मी डेब्यू रोर- टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स के साथ किया था। जिसके बाद उन्हें थैंक गॉड, स्ट्रीट डांसर 3D, सत्यमेव जयते, स्त्री और एक्शन हीरो जैसी फिल्मों में देखा गया। वहीं अपनी अदाओं का जलवा बिखेरत हुए एक बार फिर से नोरा ने सबके दिल की धड़कनों को रोकते हुए अपनी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।

नोरा ने कातिलाना तस्वीरें की शेयर

बता दे की 22 अगस्त 2023 को नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की, वही तस्वीरों की बात कर तो नोरा अपनी तस्वीरों में अपना फिगर को काफी अच्छी तरीके से प्लांट कर रही थी। उन्होंने बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने आउटफिट को पिक फर जैकेट के साथ पहना था। साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘आईएफ यू कैन’टी कुकिंग थें गेट ऑफ द पॉट’ (“If you ain’t cookin’ then get off the pot”)

nora fatehi

नोरा के लुक ने लगाई आंख

वही नोरा के लुक को देख हर कोई हैरान था। उन्होंने अपने लुक को मल्टी कलर एंरिंग के साथ पूरा किया, मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्पार्कलिंग आईशैडो मेकअप के साथ बल्स का इस्तेमाल किया था। उनकी लिपस्टिक उनके लुक को काफी अच्छा कंप्लीमेंट कर रही थी। साथ ही उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बंधा हुआ था। जिससे उनका लुक पूरा हुआ।

nora fatehi

दर्शकों का रिएक्शन आया सामने

इंस्टाग्राम पर तस्वीर सामने आने के बाद फैंस ने इस पर अपना रिएक्शन भी सामने रखा है। जिसमें से कई ऐसे थे जो उनकी तस्वीरों पर उन्हें ट्रोल करते नजर भी आए। एक दर्शक ने नोरा की तस्वीर पर लिखा, ‘उनकी तस्वीर फिल्टर से भरी हुई है और इसमें फोटोशॉप का भी काफी हद तक इस्तेमाल किया है, अगर इस रियल लाइफ पिक्चर और वीडियो से कंपेयर किया जाए तो यह बहुत अलग है’ एक और कमेंट सामने आया जिसमें लिखा गया, ‘यह किम की खोई हुई बहन की तरह लग रही है’ एक और सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट कर लिखा, ‘फोटोशॉप और सर्जरी के बाद उनके लिप्स काफी अजीब लग रहे हैं’ एक और कमेंट सामने आया जिसमें लिखा गया, ‘नोरा की नाक इसमें काफी अजीब लग रही है’

 

ये भी पढ़े: इंडियन मैचमेकिंग फेम प्रद्युम्न मालू के खिलाफ पत्नी ने की घरेलू हिंसा का केस, मानसिक-शारीरिक शोषण का लगाया आरोप

Tags:

Actor Nora FatehiBollywood actressIndia newsIndia News EntertainmentNora Fatehi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT