संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Nora Fatehi Post, दिल्ली: नोरा फतेही बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस की लिस्ट में आती है। वही अपनी खूबसूरती से वह लाखों दिलों पर राज भी करती हैं। दर्शकों को उनके डांस मोवर्स बेहद पसंद आते हैं। इसके साथ ही बता दे की नोरा ने बॉलीवुड में अपना फिल्मी डेब्यू रोर- टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स के साथ किया था। जिसके बाद उन्हें थैंक गॉड, स्ट्रीट डांसर 3D, सत्यमेव जयते, स्त्री और एक्शन हीरो जैसी फिल्मों में देखा गया। वहीं अपनी अदाओं का जलवा बिखेरत हुए एक बार फिर से नोरा ने सबके दिल की धड़कनों को रोकते हुए अपनी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
बता दे की 22 अगस्त 2023 को नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की, वही तस्वीरों की बात कर तो नोरा अपनी तस्वीरों में अपना फिगर को काफी अच्छी तरीके से प्लांट कर रही थी। उन्होंने बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने आउटफिट को पिक फर जैकेट के साथ पहना था। साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘आईएफ यू कैन’टी कुकिंग थें गेट ऑफ द पॉट’ (“If you ain’t cookin’ then get off the pot”)
वही नोरा के लुक को देख हर कोई हैरान था। उन्होंने अपने लुक को मल्टी कलर एंरिंग के साथ पूरा किया, मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्पार्कलिंग आईशैडो मेकअप के साथ बल्स का इस्तेमाल किया था। उनकी लिपस्टिक उनके लुक को काफी अच्छा कंप्लीमेंट कर रही थी। साथ ही उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बंधा हुआ था। जिससे उनका लुक पूरा हुआ।
इंस्टाग्राम पर तस्वीर सामने आने के बाद फैंस ने इस पर अपना रिएक्शन भी सामने रखा है। जिसमें से कई ऐसे थे जो उनकी तस्वीरों पर उन्हें ट्रोल करते नजर भी आए। एक दर्शक ने नोरा की तस्वीर पर लिखा, ‘उनकी तस्वीर फिल्टर से भरी हुई है और इसमें फोटोशॉप का भी काफी हद तक इस्तेमाल किया है, अगर इस रियल लाइफ पिक्चर और वीडियो से कंपेयर किया जाए तो यह बहुत अलग है’ एक और कमेंट सामने आया जिसमें लिखा गया, ‘यह किम की खोई हुई बहन की तरह लग रही है’ एक और सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट कर लिखा, ‘फोटोशॉप और सर्जरी के बाद उनके लिप्स काफी अजीब लग रहे हैं’ एक और कमेंट सामने आया जिसमें लिखा गया, ‘नोरा की नाक इसमें काफी अजीब लग रही है’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.