India News (इंडिया न्यूज़), Shraddha Kapoor , दिल्ली: इंडिया, श्रीलंका मैच में इंडिया ने जीत दर्ज कर आठवां एशिया कप खिताब अपने नाम किया हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पारी सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने महज 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट के ये जीत हासिल की हैं। भारत की इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का रहा हैं। इस मैच में गेंदबाज सिराज ने 7 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया था।
हाल ही में खबर आ रही हैं की मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से बॉलीबुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नाराज हो गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- अब सिराज से ही पूछो कि इस फ्री टाइम के साथ क्या करना है। हर क्रिकेट लवर की तरह श्रद्धा का भी इंडिया v/s श्रीलंका का मैच देखने का प्लान था। लेकिन सिराज की गेंदबाजी ने 100 ओवर के मुकाबले को 22वें ओवर में ही खत्म कर दिया।
इंडिया v/s श्रीलंका मैच में मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार बल्लेबाजों को आउट किया था। भारतीय पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में सिराज ने अपनी पहली गेंद पर पाथुम निसंका को वापस भेजा दिया था। फिर तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को एलबीडब्ल्यू किया और चौथी पारी पर चरिथ असलंका को मात दे दी। ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने धनंजया डी सिल्वा को वापस भेजा। बता दे कि सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बनकर उभरे हैं।
एक ओवर में 4 विकेट लेने वालो में मोहम्मद सिराज ने वनडे मैच में अपनी जगह बनाई हैं। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम बना लिया हैं। सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों पर 5 बल्लेबाजों को आउट करके नया इतिहास रचां हैं । इस मामले में उन्होने श्रीलंका के सबसे तेज गेंदबाज चमिंडा वास को भी मात दे दी।
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…