India News (इंडिया न्यूज़), YouTube Music Web Version: यूट्यूब म्यूजिक वेब अब यूजर्स को ऑफलाइन म्यूजिक डाउनलोड करने का विकल्प दे रहा है। इससे पहले यह विकल्प केवल मोबाइल यूजर्स के लिए मौजूद था। परंतु, अब यूजर्स इसे वेब वर्जन में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूट्यूब के नये फीचर में अब यूजर्स अधिकतम 10 गानों को ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल अभी यूट्यूब म्यूजिक के वेब वर्जन पर ऑफलाइन डाउनलोड की टेस्टिंग कर रहा है। दरअसल कुछ यूजर्स को यूट्यूब म्यूजिक के वेब ऐप पर New! Download music to listen offline का मैसेज भी मिला है। यह साइडबार के अंदर लाइब्रेरी ऑप्शन में उपलब्ध है।

क्या है यूट्यूब का नया प्लान?

बता दें कि, अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए आपको यूट्यूब म्यूजिक की सेटिंग में जाना होगा। यहां यूजर्स को डाउनलोड का विकल्प मिलेगा। इस टैब पर क्लिक करने के बाद आप डाउनलोड किए गए ट्रैक तक पहुंच सकते हैं। फिलहाल सभी के लिए ये फीचर मौजूद नहीं है। खास बात ये है कि अगर आपका सिस्टम 30 दिनों तक इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होता है तो आपका कंटेट एक्सपायर हो जाएगा। इसमें 10 म्यूजिक को यूजर्स ऑफलाइन डाउनलोड करके पहले ही रख सकते हैं।

Byju’s Crisis: ‘मार्च में सैलरी के लिए करना होगा इंतजार,’ बायजू ने भेजा कर्मचारियों को ईमेल

यूट्यूब म्यूजिक का बेहतरीन फीचर

बता दें कि, YouTube Music को साल 2019 में यूट्यूब ने भारत में लॉन्च किया था। इसमें आप प्लेलिस्ट के साथ कई रेडियो चैनल के गाने, लाइव परफॉर्मेंस और बहुत कुछ सुन सकते हैं। दरअसल, यूट्यूब म्यूजिक में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। जिसमें रियल टाइम लिरिक्स से लेकर पॉडकास्ट्स तक कई चीजें शामिल हैं। यूट्यूब म्यूजिक से गानों को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को यूट्यूब प्रीमियम की मेंबरशिप लेना जरूरी होता है। प्रीमियम के साथ कई चीजें आपको और मिलती हैं, जिनमें ऐप में ऐड फ्री गाने सुनने, ऑडियो और वीडियो से बिना परेशानी स्विच करने का ऑप्शन मिलता है।

India Economic Growth Forecast: भारत की तरक्की पर वर्ल्ड बैंक को पूरा भरोसा, आर्थिक विकास अनुमान को बढ़ाया