होम / Naxalite Attack Bijapur: कोबरा बटालियन ने लिया तीन साल पुराना बदला, 10 नक्सलियों की मौत

Naxalite Attack Bijapur: कोबरा बटालियन ने लिया तीन साल पुराना बदला, 10 नक्सलियों की मौत

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 3, 2024, 3:27 am IST

India News (इंडिया न्यूज़)Naxalite Attack Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बीते मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सली मारे गए हैं। इस घटना के बाद तीन साल पुराने एक बड़े एनकाउंटर की याद आ रही है, जिसमें 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। दरअसल, 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर और सुकमा की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था। कोबरा 210 बटालियन और जिला बल के जवान इस ऑपरेशन से लौट रहे थे। टेकलगुड़ा गांव में अचानक नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों के इस हमले में कोबरा 210 बटालियन और जिला पुलिस के 22 जवान शहीद हो गये।

कोबरा बटालियन ने 10 नक्सलियों को किया ढेर

बता दें कि, साल 2021 से पहले बस्तर में कोबरा बटालियन को इतना बड़ा नुकसान कभी नहीं हुआ था। इस हार के बाद नक्सलियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया, क्योंकि कोबरा बटालियन को नक्सलियों के खिलाफ सबसे मजबूत फोर्स माना जाता है। इस घटना के बाद बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन अघोषित रूप से बंद कर दिए गए। इस दौरान कोबरा बटालियन और जिला बल ने नक्सलियों के खिलाफ छोटे-छोटे ऑपरेशन चलाए और जवानों का मनोबल बढ़ाया. बस्तर में सुरक्षाकर्मियों ने खूब पसीना बहाया। तीन साल पूरे होने से एक दिन पहले सुरक्षा बलों ने बड़ी मुठभेड़ को अंजाम दिया। इस मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सली मारे गए हैं।

India News RCB vs LSG, IPL 2024: मयंक यादव के रफ्तार के सामने फीकी पड़ी आरसीबी का चाल, 28 रनों से लखनऊ ने जीता मैच

नक्सली सामग्री भी हुआ बरामद

कोबरा 210 बटालियन और डीआरजी के जवानों ने अपने शहीद साथियों का बदला बिल्कुल उसी अंदाज में नक्सलियों से लिया, जिसके लिए कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवान जाने जाते हैं। अब तक कोबरा की 210 बटालियन और डीआरजी की संयुक्त फोर्स के जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके पर सर्चिंग जारी है। जवानों ने मौके से एक स्वचालित एलएमजी हथियार के साथ-साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सली सामग्री भी बरामद की है। मारे गए नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि जवानों की इस कार्रवाई में नक्सलियों के कुछ उच्च स्तरीय कमांडर भी मारे गये हैं।

India News Amit Shah On SDPI: ‘क्या कर्नाटक के लोग सुरक्षित रह सकते हैं?’ अमित शाह ने कर्नाटक में कांग्रेस पर बोला हमला

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.