Live
Search
Home > मनोरंजन > एक लाइन…और छलक पड़े आंसू!  नुसरत फतेह अली खान को इस गाने को रिकॉर्ड करने में लग गए थे 150 टेक

एक लाइन…और छलक पड़े आंसू!  नुसरत फतेह अली खान को इस गाने को रिकॉर्ड करने में लग गए थे 150 टेक

Nusrat Fateh Ali Khan: साल 2000 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड फिल्म का यह मशहूर गाना आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है. वक्त कितना भी बदल जाए, इस गाने की लोकप्रियता कम नहीं हुई.इस गाने के पीछे छिपी कहानी इसे और भी यादगार बना देती है. इस गाने से जुड़ा किस्सा इतना दिलचस्प है कि इसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: January 25, 2026 17:00:18 IST

Mobile Ads 1x1

Nusrat Fateh Ali Khan: कुछ फिल्में अपनी कहानी के लिए याद की जाती हैं, कुछ अपने सितारों के लिए, तो कुछ अपने ऐसे गानों के लिए जो कभी पुराने नहीं होते. ऐसी ही एक यादगार फिल्म है ‘धड़कन’ और उसका मशहूर गाना ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है’. करीब 25 साल बाद भी यह गाना शादियों में खूब बजता है और लोगों के दिलों को छू जाता है.

नुसरत फतेह अली खान का भावुक पल

इस गाने को दिग्गज गायक नुसरत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी थी. गीतकार समीर अंजन के मुताबिक, नुसरत साहब आमतौर पर फिल्मों में गाने नहीं गाते थे, लेकिन उन्हें इस गाने का संगीत और बोल इतने पसंद आए कि उन्होंने इसके लिए हामी भर दी.मुंबई में रिकॉर्डिंग के दौरान सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही नुसरत साहब ने लाइन गाई ‘मैं तेरी बाहों के झूले में पली, बाबुल’वे भावुक हो गए और रोने लगे. रिकॉर्डिंग बार-बार रोकनी पड़ी. बताया जाता है कि ऐसा करीब 150 बार हुआ.

 क्यों हुए थे नुसरत साहब भावुक?

जब उनसे वजह पूछी गई, तो उन्होंने बताया कि यह लाइन उन्हें अपनी बेटियों की याद दिला रही थी. शादी के बाद बेटी का अपने मायके से विदा होना उन्हें अंदर तक छू गया.

फिल्म ‘धड़कन’ के बारे में

फिल्म ‘धड़कन’ में अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था. इसके गाने नदीम-श्रवणके संगीत और समीर अंजन के बोलों की वजह से सुपरहिट हुए.नुसरत फतेह अली खान की वही सच्ची भावनाएं इस गाने की जान बन गईं. यही वजह है कि ‘दूल्हे का सेहरा’आज भी लोगों को भावुक कर देता है. यह सिर्फ एक शादी का गाना नहीं, बल्कि एक एहसास है जो पीढ़ियों तक जिंदा रहेगा.

MORE NEWS