संबंधित खबरें
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
India News (इंडिया न्यूज़), Akelli Teaser, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा एक बार फिर से दमदार किरदार और फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आने वाली है। वही जो फिल्म सामने आने वाली है, उसके अंदर ऑडियंस उन्हें ऐसे किरदार में देखेंगे, जिसमें आज तक किसी ने नहीं देखा, फिल्म ‘सेल्फी’ के बाद नुसरत ‘अकेली’ के लिए सुर्खियों में आ चुकी हैं। वहीं जो फैंस उनकी फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है।
‘अकेली’ की टीचर में नुसरत एक अलग ही संघर्ष में फंसी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दिखा जा सकता है कि एक्ट्रेस फिल्म के अंदर एक्शन थ्रिल से भरी हुई हैं। जिसमें काफी हंगामा भी देखने को मिलेगा।
‘अकेली’ फिल्म प्रणय मेश्राम के निर्देशन में बनी है, जिसमें एक साधारण सी लड़की कहानी को दिखाया गया है। कहानी में वह एक ट्रक में कई लड़कियों के साथ अनजान जगह पर चली जाती है। यह फिल्म क्राइम और अधिकार से भरी हुई दुनिया को साफ-साफ दिखाती है। जहां खौफ के अलावा घबराहट और चिंता को महसूस किया जा सकता है। इस 48 सेकंड के टीचर ने फिल्म की पूरी कहानी को साफ तौर पर झलका दिया है, हालांकि नुसरत यहां कैसे और क्यों फंसी यह देखने के लिए फिल्म देखना बहुत जरूरी है।
फिल्म के टीचर को देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है कि यह फिल्म ने कब देखने को मिलेगी तो बता दे कि यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वही टीचर को देखने के बाद लोगों के एक्साइटिड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसके साथ ही बता दे कि फिल्म में नुसरत के साथ निशांत दहिया भी नजर आने वाले हैं। वहीं यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।
वहीं बता दे कि नुसरत भरुचा ने 2006 में आई फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘कल किसने देखा है’ मैं छोटा सा किरदार निभाया, वहीं इसके बाद नुसरत के किस्मत ने उनका दरवाजा खटखटाया और लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ से उनकी किस्मत खुल गई। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ के कलेक्शन को भी पार कर दिया। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी नजर आए थे। जिनके साथ में वह लगातार तीन फिल्में भी काम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़े: धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर शुरू हुआ बवाल, कहा “यह कैसी फैमिली फिल्म है”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.