O Romeo Trailer Review: शाहिद कपूर की ‘ओ’ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें वे खूंखार गैंगस्टर के किरदार में दिख रहे हैं. विशाल भारद्वाज का यह मुंबई की गलियों पर बने वेस्टर्न स्टाइल का क्राइम ड्रामा खूनखराबे से भरा है.
वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले 13 फरवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म शाहिद-विशाल की चौथी जोड़ी है.
ट्रेलर की झलक
तीन मिनट के ट्रेलर में शाहिद कपूर एक खूंखार एंटी-हीरो के रूप में पेश किए गए हैं, जो अपने खूंखार व्यवहार से दर्शकों को चौंका देते हैं. तृप्ति डिमरी इसमें एक डिस्ट्रेस्ड लड़की बनी हैं, जिनकी मदद के लिए शाहिद आते हैं लेकिन वह उनके प्यार में पड़ जाते हैं. अविनाश तिवारी विलेन के रूप में मैटाडोर कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. इन सबके अलावा इस फिल्म में दिशा पटानी का एक डांस नंबर भी है. नाना पाटेकर और फरीदा जलाल भी फिल्म में सहायक भूमिका में हैं. फिल्म में विक्रांत मेस्सी का स्पेशल अपीयरेंस भी है.
स्टोरी का आधार
इस फिल्म के हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित होने की अफवाह है, जिसमें हुसैन उस्तरा की कहानी है. फिल्म में मुंबई की गलियों में वेस्टर्न जेनर का टच दिखाया गया है. ट्रेलर ब्लडशेड और ट्विस्ट से भरपूर है, जो दर्शकों को शॉक करने का इरादा रखता है. रिलीज होने के दो घंटे के अंदर ही इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
शाहिद-विशाल की हिट जोड़ी
यह शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की चौथी फिल्म है. इसके पहले वे दोनों कमीनें, हैदर और रंगून में साथ काम कर चुके हैं. विशाल की आखिरी थिएट्रिकल रिलीज 2018 की पटाखा थी. हाल ही में उनकी दो फ़िल्में खुफिया (नेटफ्लिक्स) और चार्ली चोपड़ा (सोनीलिव) ओटीटी पर आई थीं. उनके द्वारा बनाई गयी क्लासिक फ़िल्में जैसे मकबूल, ओमकारा, 7 खून माफ को समीक्षकों की खूब सराहना मिली है.
शाहिद के लिए दांव पर दांव
शाहिद कपूर की लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं आई है. शाहिद की आखिरी बड़ी हिट 2019 की कबीर सिंह (280 करोड़) थी. इसके बाद देवा, तेरी बातों में ऐसी उलझा जिया, जर्सी और ब्लडी डैडी (ओटीटी) ज्यादा सफल नहीं रहीं. ओ’ रोमियो पर थिएट्रिकल हिट का दबाव है. 13 फरवरी को यह बिजॉय नंबियार की तू या मैं से भिड़ेगी; देखना ये है कि दर्शकों को कौन ज्यादा अपनी ओर खींच पाता है.
ट्रेलर से फिल्म एक्शन, रोमांस और ड्रामा का मिश्रण लग रही है. दर्शक विशाल के अनोखे स्टाइल और शाहिद के इंटेंस रोल की तारीफ कर रहे हैं. 13 फरवरी 2026 को यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है.
यहां देखें ट्रेलर