Live
Search
Home > मनोरंजन > War 2 के गाने पर स्कूल में बच्चे का जबरदस्त डांस! वायरल वीडियो देख Hrithik Roshan भी हुए दीवाने, किया जबरदस्त कमेंट

War 2 के गाने पर स्कूल में बच्चे का जबरदस्त डांस! वायरल वीडियो देख Hrithik Roshan भी हुए दीवाने, किया जबरदस्त कमेंट

सोशल मीडिया एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी क्लास के बीच दिल खोलकर जोश के साथ डांस करता नज़र आ रहा है. यह वीडियो कटक के बदमबाड़ी स्थित एक अपर प्राइमरी स्कूल में रिकॉर्ड किया गया था, और अब इंटरनेट पर हर कोई इसे देख तारीफ कर रहा है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 22, 2025 13:12:06 IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर ओडिशा के कटक से एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो चर्चा में है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी क्लास के बीच दिल खोलकर जोश के साथ डांस करता नज़र आ रहा है. यह वीडियो कटक के बदमबाड़ी स्थित एक अपर प्राइमरी स्कूल में रिकॉर्ड किया गया था, और अब इंटरनेट पर हर कोई इसे देख तारीफ कर रहा है.

वॉर 2 के गाने पर स्कूल के बच्चे का जबरदस्त डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के टीचर्स बेंच पर बैठे हैं और बच्चे आसपास खड़े हैं. जैसे ही गाना बजना शुरू होता है, वह छोटा सा बच्चा आगे आता है और बिना किसी झिझक के डांस करना शुरू कर देता है. बच्चा ऋतिक रोशन के सुपरहिट गाने ‘जनाब-ए-आली’ पर पूरे उत्साह, मुस्कान और शानदार स्टेप्स के साथ परफॉर्म करता है. बच्चे के डांस की सबसे खास बात यह है कि उसके दोस्त भी उसे पूरा सपोर्ट करते हैं. वे गाने के साथ गुनगुनाते हैं, तालियां बजाते हैं और उसे मोटिवेट करते रहते हैं. बच्चा जैसे जैसे हुक स्टेप करता है, पूरा क्लासरूम खुशी और ऊर्जा से भर जाता है. उसका कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशन और मासूमियत हर दर्शक का दिल जीत लेती है.



सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा  है कि बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. ऋतिक ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,“Wah🔥👏👏👏 amazing little one”, जबकि धनश्री ने फायर इमोजी लगाकर बच्चे की तारीफ की. सोशल मीडिया यूज़र्स भी लगातार इस बच्चे की सराहना कर रहे हैं.

 ऋतिक रोशन  की फिल्म  वॉर 2

बता दें, ‘जनाब-ए-आली’ फिल्म War 2 का डांस ट्रैक है, जिसमें ऋतिक रोशन और टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर साथ में धमाकेदार डांस करते दिखते हैं. इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और सचेत टंडन व साज़ भट्ट ने गाया है. इसकी कोरियोग्राफी बॉस्को  मार्टिस ने की है. फिलहाल, इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि उसकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दिन बना देती है. यह छोटा सा डांसर न सिर्फ अपने स्कूल, बल्कि पूरे इंटरनेट पर खुशी फैला रहा है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?