संबंधित खबरें
'भारत ने सबसे बेहतरीन नेता खो दिया…', पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह के निधन से सितारों का टूटा दिल
'जम्मू की धड़कन' नाम से मशहूर इस RJ ने आखिर क्यों छोड़ दी दुनिया? पूरा मामला जान आंखों से बहने लगेंगे आंसू
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
India News (इंडिया न्यूज़), Bipasha Basu karan singh grover , दिल्ली: बिपाशा बसु बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। इन दिनों बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अपनी पैरेंटहुड जर्नी के हर पल को इन्जॉए कर रही हैं। बता दें कि बिपाशा और करण ने 12 नवंबर 2022 को अपनी बेटी देवी का स्वागत किया था। देवी के जन्म के बाद से ही ये कपल अपनी लाडली के जन्म के हर महीने को सेलिब्रेट करता है और अब, जब उनकी बच्ची 10 महीने की हो गई, तो बिपाशा ने उसके लिए एक इंटीमेट बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की हैं।
12 सितंबर 2023 को बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी 10 महीने की पूरी हो गई हैं। इस दिन को और यादगार बनाने के लिए बिपाशा ने एक इंटीमेट बर्थडे पार्टी की प्लानिंग की। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर देवी का एक प्यारा वीडियो शेयर किया। जिस वीडियो में बच्ची बिस्तर पर लेट कर कार्डों और ब्लॉक्स से घिरी हुई। वीडियो के कैप्शन में बिपााशा ने लिखा, “हमारी पुडिंग आज 10 महीने की हो गई है।” बेटी के स्पेशल मौके पर बिपाशा ने देवी को एक सुंदर पिंक कलर की नेट फ्रॉक पहनाई हुई थी, जिसके चारों ओर फ्लोरल का वर्क था। साथ ही उन्होनें मैचिंग बो हेयरबैंड और सुंदर शूज भी पहनाए हुए थे।
बिपाशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर देवी की इंटीमेट बर्थडे पार्टी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं। बिपाशा ने जो वीडियो शेयर कि हैं उसमें बच्ची को अपने स्वादिष्ट केक को देखकर खुश होते देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में बिपाशा ने लिखा, “देवी को बन्नीज़ बहुत पसंद है, इस केक को उसके हाथों खराब होने से बचाना बहुत मुश्किल है!!” बिपाशा ने देवी के मुंह में पानी ला देने वाले केक की एक फोटो भी शेयर की और लिखा यह बहुत स्वादिष्ट लग रहा था।
10 जून 2023 को बिपाशा और करण ने अपने-अपने इंस्टा हैंडल पर बेटी देवी के ‘मुखे भात’ सेरेमनी का एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में देवी के खास दिन के कुछ खूबसूरत पल शामिल थे। बता दें की ‘मुखे भात’ सेरेमनी में बिपाशा और करण का परिवार और उनके कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे। इस सेरेमनी के लिए उन्होनें अपनी लाडली को रेड कलर की बनारसी साड़ी में सजाया हुआ था, जिस पर गोल्डन मोटिफ प्रिंट थे। देवी का लुक और सुंदर बनाने के लिए उसे गोल्डन नेकलेस, पायल और मुकुट भी पहनाया गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.