संबंधित खबरें
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
India News (इंडिया न्यूज़), Babil Khan Donates Rs 50,000 to NGO on Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) वर्तमान पीढ़ी के सबसे विनम्र अभिनेताओं में से एक हैं और हमने कई मौकों पर इस पर ध्यान दिया है। स्टार किड अक्सर पैपराज़ी का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और उनके साथ बातचीत करने और उन्हें मुस्कुराने में कभी नहीं हिचकिचाते। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, हवाई अड्डे पर एक ऐसी ही बात हुई, जहां बाबिल खान ने एक एनजीओ चलाने वाले व्यक्ति को पैसे दान दिए। संयोग से उसी दिन उनके दिवंगत पिता की पुण्यतिथि भी थी।
आपको बता दें कि बाबिल खान अपनी यात्रा से लौट रहे थे और उन्हें पैपराज़ी ने स्पॉट किया, जो उनका इंतजार कर रहे थे। बाहर निकलने के दौरान उनकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई, जो एक एनजीओ चलाता है। यह वीडियो और आदमी के साथ उनकी बातचीत एक पैपराज़ी ने कैप्चर कर ली और यह कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो में बाबिल को फोन लेनदेन करते हुए और एनजीओ चलाने वाले व्यक्ति को 50,000 रुपये का भुगतान करते हुए देख सकते हैं। उन्हें उस व्यक्ति से दान के तहत अपना नाम नहीं रखने और अच्छा काम जारी रखने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है।
View this post on Instagram
बता दें कि आज सुबह बाबिल खान ने अपने पिता की आखिरी फिल्म इंग्लिश मीडियम के सेट से अपने दिवंगत पिता और एक्टर इरफान खान की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। बाबिल ने दोस्ती और हँसी के बारे में अपनी शिक्षाओं को भी शेयर किया और खुलासा किया कि होमी अदजानिया उन कुछ लोगों में से थे, जो अंत में अपने पिता को हंसा सकते थे।
View this post on Instagram
बाबिल खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में शिव रवैल की ऐतिहासिक ड्रामा टीवी मिनीसीरीज द रेलवे मेन में आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु, जूही चावला मेहता और कई अन्य लोगों के साथ देखा गया था। अब वो अमिताभ बच्चन के साथ शूजीत सरकार की आगामी फिल्म ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ की शूटिंग कर रहें हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.