ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Amitabh Bachchan Old Pic: एक बार फिर अमिताभ पर दिल हारें फैंस, थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट कर याद किए पुराने दिन

Amitabh Bachchan Old Pic: एक बार फिर अमिताभ पर दिल हारें फैंस, थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट कर याद किए पुराने दिन

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 18, 2023, 1:37 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Amitabh Bachchan Old Pic: एक बार फिर अमिताभ पर दिल हारें फैंस, थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट कर याद किए पुराने दिन

Amitabh Bachchan Old Pic

India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Old Pic, दिल्ली: बॉलीवुड के शहंशाह अपने सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। वह लगातार फैंस के साथ अपनी तस्वीर और वीडियोस के माध्यम से जुड़े रहते हैं। वहीं अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक तस्वीर शेयर कि है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है।

अमिताभ बच्चन के फैशन पर दीवाने हुए फैंस

इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन बेहद हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने हाई बूट्स, डेनिम जींस, लाइट शर्ट और लेदर जैकेट को कैरी किया है। साथ ही उनके हाथ में दूरबीन भी है। इसके साथ ही ब्राउन गोगल्स लगाए उका अंदाज देखते ही बन रहा है। ऐसे में अमिताभ की तस्वीर पर फैंस का लगातार कॉमेंट्स आना लाजमी है।

SaveInsta

यूजर्स ने किए कई कॉमेंट्स

यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में कॉमेंट्स की बारिश कर दी है। जिसमें से एक यूजर ने लिखा “सर आप सच में इंस्पिरेशन है, प्यार और सम्मान” उसके साथ एक और यूजर ने लिखा “अमिताभ सर जी ओ कौन है यह 18 साल का लड़का” इसके साथ ही दूसरे यूजर ने लिखा “वर्ल्ड के पहले एंग्री मैन का यह स्टाइल इतने लोगों को पसंद आया” इसी तरह के कमेंट से अमिताभ बच्चन पर फैंस लगातार प्यार लुटा रहे हैं।

जल्द आने वाले हैं इस फिल्म में नजर

वहीं अमिताभ के काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी रुके नहीं है। वह लगातार फिल्में करके लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं। उनके पास कई सारी फिल्में हैं। जिनमें से गणपथ, घूमर, द उमेश क्रॉनिकल्स, प्रोजेक्ट के और बटरफ्लाई जैसी फिल्में शामिल है। इसके साथ ही बता दे कि पिछली बार उन्हें फिल्म ऊंचाई में देखा गया था। अमिताभ की आखिरी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा और नीना गुप्ता जैसे सितारों को साथ देखा गया था।

 

ये भी पढ़े: अक्षय की फिल्म OMG 2 का पहला गाना हुआ रिलीज, शिव की भक्ति में लीन नजर आए पंकज

Tags:

Amitabh Bachchanamitabh bachchan 80th birthdayAmitabh Bachchan Accidentamitabh bachchan adamitabh bachchan ageAmitabh Bachchan and Jaya Bachchan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT