India News (इंडिया न्यूज़), Gadar Ek Prem Katha Trailer Release, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की 2001 में सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ (Gadar) रिलीज हुई थी। अब एक बार फिर से इस सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ (Gadar) को नए टच के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। पूरे 23 साल बाद एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आ रहें हैं। दरअसल, फिल्म ‘गदर 2’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले मेकर्स फिल्म ‘गदर’ (Gadar) को 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहें हैं।
एक बार फिर रिलीज होगी ‘गदर’
आपको बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ का ट्रेलर 26 मई यानी शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ का ट्रेलर देख फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं और इसे खूब पसंद कर रहें हैं। फिल्म ‘गदर’ के ट्रेलर पर फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहें हैं।
लोगों के सामने आए रिएक्शन
2001 में ‘गदर’ ने कमाए थे इतने करोड़ो रुपये
जानकारी के अनुसार, 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म को बनाने में सिर्फ 18.5 करोड़ रुपये का बजट लगा था। इस फिल्म ने 76.44 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने वर्ल्डवाइड 111.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी।