The Untold Story :बॉलीवुड की दुनिया दूर से बहुत ही खूबसूरत लगती है, लेकिन यहां किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं जानता है. ऐसा ही कुछ हुआ 90 के दशक के मशहूर मॉडल दीपक मल्होत्रा के साथ. यह बात है साल 1991 कि जब बड़े फिल्म मेकर यश चोपड़ा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘लम्हे’ में काम दिया था, तो सबको लगा कि दीपक रातों-रात बड़े स्टार बन जाएंगे. पर हकीकत में उस फिल्म के सिर्फ एक सीन ने उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया था.
दीपक मल्होत्रा उस समय के बहुत बड़े मॉडल थे. उनके हैंडसम लुक्स को देखकर यश चोपड़ा बहुत प्रभावित हुए थे. उन्होंने अपनी फिल्म ‘लम्हे’ में दीपक को सुपरस्टार श्रीदेवी के पति (सिद्धार्थ) का रोल दिया था .यह दीपक के लिए बहुत बड़ी बात थी क्योंकि फिल्म में अनिल कपूर जैसे बड़े एक्टर काम कर रहे थे और गाने भी सुपरहिट थे. दीपक को लगा कि अब उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी.
फिल्म में एक सीन था जहां दीपक को श्रीदेवी के किरदार (पल्लवी) को पुकारना था. उन्हें जोर से चिल्लाना था ‘पल्लवी’. लेकिन दीपक ने इसे जिस तरह से बोला, वह दर्शकों को बहुत अजीब लगा और उनकी आवाज़ और बोलने का स्टाइल लोगों को इतना नकली लगा कि सिनेमा हॉल में लोग हंसने लगे. उस दौर में लोग हीरोज की भारी और दमदार आवाज़ पसंद करते थे, और दीपक की आवाज़ उस सीन में बहुत कमज़ोर सुनाई दी थी.
बस उसी एक शब्द ‘पल्लवी’. की वजह से दीपक का मज़ाक उड़ने लगा. फिल्म तो हिट हो गई, लेकिन किसी ने दीपक की तारीफ नहीं की. फिल्म के आलोचकों ने उनकी एक्टिंग की बहुत बुराई की. नतीजा यह हुआ कि जो प्रोड्यूसर्स उन्हें अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे, उन्होंने पीछे हटने का फैसला कर लिया. देखते ही देखते दीपक के पास से सारे काम छिन गए. इस नाकामी और मज़ाक से दीपक बहुत दुखी हुए थे. उन्हें लगा कि अब बॉलीवुड में उनके लिए कोई जगह नहीं बची है. उन्होंने हिम्मत हारी और हमेशा के लिए भारत छोड़कर न्यूयॉर्क (अमेरिका) चले गए. वहां उन्होंने अपनी पुरानी पहचान छिपाने के लिए अपना नाम बदलकर ‘डिनो’ तक रख लिया था.
एक्टिंग छोड़ने के बाद दीपक ने विदेश में बिजनेस शुरू किया और आज वो एक सफल बिजनेसमैन है और अपनी जिंदगी में खुश है. लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में उन्हें आज भी उस एक्टर के रूप में याद किया जाता है, जिसका चमकता हुआ करियर सिर्फ एक गलत डायलॉग की वजह से खत्म हो गया था.