Orry Summoned By Mumbai Police: मुंबई की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) पुलिस ने 252 करोड़ रुपये के ड्रग निर्माण और तस्करी मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऑरी (Orry) को तलब किया है. ऑरी, जिनका असली नाम ओरहान अवत्रामणि है, को यह समन गिरफ्तार ड्रग सप्लायर मोहम्मद सलीम सोहेल शेख उर्फ लविश द्वारा किए गए खुलासे के बाद भेजा गया है, जिन्हें हाल ही में मार्च 2024 में सांगली में 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्ती से जुड़े होने के आरोप में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था.
जांच में जुटी मुंबई पुलिस
जांचकर्ताओं के अनुसार, पूछताछ के दौरान शेख ने खुलासा किया कि उसने भारत और विदेशों में रेव पार्टियों का आयोजन किया था, जिनमें कथित तौर पर कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल होती थीं. शेख, जो पिछले तीन सालों से अपने परिवार के साथ दुबई में रह रहा था, कथित तौर पर ड्रग तस्करों के बीच समन्वय कर रहा था और मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान में ड्रग के लिए कच्चे माल का प्रबंध कर रहा था.
ड्रग्स केस में इन स्टार्स के नाम
बता दें कि 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सलीम और मोहम्मद सुहैल शेख को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने दावा किया था कि “वह पहले नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, ओरी उर्फ ओरहान, अब्बास मस्तान और कई स्टार्स के साथ देश से लेकर विदेशों में भी ड्रग पार्टियों का आयोजन कर चुका है. आरोपी ने यह भी माना कि वह ड्रग्स पार्टियों में लेकर जाता था. पुलिस आरोपी के सभी दावों की जांच में जुट गई है. इसी सिलसिलों में ओरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
नोरा फतेही ने दी सफाई
ड्रग्स केस में नाम आने पर नोरा फतेही ने सफाई दी थी. नोरा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा था कि “मैं सभी को जानकारी के लिए बता दूं, कि मैं पार्टियों में नहीं जाती. मैं लगातार इस समय काम कर रही हूं. मेरी खुद की पर्सनल लाइफ नहीं है. अगर मैं छुट्टी लेती हूं, तो अपने दुबई के घर या अपने करीबी लोगों के साथ समय बिताना पसंद करती हूं. मुझे लग रहा है कि मेरा नाम आसान टारगेट हैं. लेकिन अब ये मैं फिर से नहीं होने दुंगी.” नोरा ने आगे लिखा कि “लोगों ने मुझे बर्बाद करने की पूरी कोशिश की है. झूठ बोला लेकिन कुछ काम नहीं आया. लोग मेरे ऊपर कीचड़ उछाल रहे थे. मैं चुप थी. लेकिन अब मुझे इस मामले से दूर रखें, मेरा इनसे कोई लेना देना नहीं है.”