India News (इंडिया न्यूज़), Orhan Awatramani Party With Suhana Khan and Starkids: बॉलीवुड में आए दिन पार्टियों की कई फोटोज और वीडियोज सामने आती रहती हैं। कभी किसी का स्टाइल सुर्खियां बटोरता है तो कोई किसी वजह से ट्रोल भी हो जाता है। अब बी-टाउन में एक और पार्टी की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। बता दें कि ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) आज बी-टाउन का जाना-माना चेहरा बन गए हैं। ओरहान के बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर ईशा अंबानी और विदेशी स्टार्स भी काफी अच्छे दोस्त हैं। फिल्म इंडस्ट्री के स्टारकिड्स तो ओरी के बेस्ट फ्रेंड्स हैं।
अब हाल ही में स्टारकिड्स की एक शानदार पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें खुशी कपूर (Khushi Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan), सुहाना खान (Suhana Khan), अरहान खान, सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और राशा थडानी समेत कई सेलेब्स पहुंचे।
ओरी की पार्टी में जमकर डांस करते दिखे बॉलीवुड स्टारकिड्स
इस पार्टी के दौरान की वीडियो ओरी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वीडियो में बॉलीवुड के स्टारकिड्स जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘नाच ऑल नाइट’ गाना बज रहा है, जिस पर ओरी लिपसिंग करते नजर आ रहें हैं। वीडियो में पार्टी की पूरी झलक दिखाई गई है। इस वीडियों में सारा अली खान, सारा तेंदुलकर, खुशी कपूर, अरहान खान, वीर पहाड़िया और सुहाना खान समेत स्टारकिड्स खूब डांस और मस्ती कर रहें हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ओरी ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “सामान्य, असामान्य और जाहिर तौर पर कैजुअल सस्पेक्ट्स।”
ओरी ने पार्टी फोटोज हुई था वायरल
इससे पहले ओरी ने पार्टी की कई फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वो कभी सारा अली खान तो कभी सुहाना खान के साथ पोज देते नजर आ रहे थे। अब हाल ही में उन्होंने पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड सितारों के बच्चे जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लोग लाइक करने साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। कोई यूजर को ये वीडियो पसंद आ रहा है तो कोई ट्रोल करता दिखा।
लोगों ने दिए रिएक्शन
ओरी के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “भाई करता क्या है, ये तो बता प्लीज।” दूसरे यूजर ने लिखा, “लाइफ हो तो ओरी जैसी वरना डॉन तो ऑलिवर भी है।” किसी यूजर ने लिखा, “पिछले जन्म में क्या किया है तो इस जन्म में स्वर्ग की परी लोग इतना चिपकती हैं।” तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ये सारे नशे में लग रहे हैं।”
Read Also:
- Kareena Kapoor नहीं करना चाहती थी Jab We Met, फिर ऐसे हुई राजी, 16 साल बाद किया खुलासा (indianews.in)
- Aayush Sharma Birthday: आयुष शर्मा ने मालदीव में मनाया जन्मदिन, शेयर की तस्वीरें (indianews.in)