India News (इंडिया न्यूज़), Oscar 2024 Nominations List: 96वें अकादमी पुरस्कार विजेताओं की घोषणा मार्च 2024 में की जाएगी। इससे पहले 23 जनवरी यानी आज ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशंस का एलान कर दिया गया है। इस मामले में फिल्म ओपेनहाइमर और बॉर्बी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है, जबकि भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री की तौर पर भेजी गई फिल्में, इस बार ऑस्कर के लिए शॉर्ट लिस्ट नहीं पाई हैं, जिसकी वजह से इस बार के नॉमिनेशन में किसी इंडियन फिल्म का नाम शामिल नहीं हैं। लेकिन निशा पाहूजा की टू किल ए टाइगर ने 96वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर के लिए खुद को नामांकित किया है। इसके अलावा जानिए कि कौन सी फिल्में, एक्टर, एक्ट्रेस और डायरेक्टर आगामी ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नोमिनेट किए गए हैं।
इस श्रेणी में इन दिग्गज फिल्ममेकर्स को 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है।
इस कैटगरी में करीब 10 फिल्मों के नाम बतौर नामिनेट शामिल हैं
अभिनेताओं के अलावा बेस्ट एक्ट्रेसेज के नामों का भी एलान कर दिया गया है।
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 के लिए बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल कैटेगरी में शामिल
इस कैटेगरी में 5 देशों की पॉपुलर फिल्मों के नाम शामिल हैं
आने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 के लिए ओपेनाहाइमर फिल्म में सपोर्टिंग रोल के किरदार के लिए हॉलीवुड के आयरन मैन यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर का नाम रेस में शामिल हो गया है। उनको टक्कर देने के लिए बॉर्बी फिल्म के कलाकार रेयान गॉसलिंग जैसे तीन अन्य कलाकारों भी मौजूद हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…
India News (इंडिया न्यूज),Alwar Weather: अलवर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य रही। कहीं…