होम / मनोरंजन / Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इस सीरीज से करेंगे नई शुरूआत, जानिए कब और कहां होगी रिलीज-IndiaNews

Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इस सीरीज से करेंगे नई शुरूआत, जानिए कब और कहां होगी रिलीज-IndiaNews

BY: Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : June 20, 2024, 1:37 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इस सीरीज से करेंगे नई शुरूआत, जानिए कब और कहां होगी रिलीज-IndiaNews

fawad khan

India News (इंडिया न्यूज़), Fawad khan: ऐक्ट्रेस सोनम कपूर की 2014 में आई फिल्म खूबसूरत में लीड रोल निभाने वाले पाक्सितानी ऐक्टर फवाद खान के फैंस के लिए अच्छी खबर, अब उनके फैनस ऐक्टर को फिर से पर्दे पर देख सकेंगें। उनकी नई सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली हैं जिसमें वह पाक्सितान की बेहद फेमस ऐक्ट्रेस के साथ नजर आने वाले हैं। फवाद खान 12 साल पहले भी इस ऐक्ट्रेस के साथ एक शो में दिखाई दिए थे। इनकी यह सीरीज भारत समेत दुनियाभर में लोग देख सकेंगे।

. अभिनेता ने खूबसूरत फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम
. 8 साल बाद भी एक्टर की नहीं कम हुई फैन फॉलोइंग
. जी-5 पर स्ट्रीम पर की जाएगी बजरख सीरीज

अभिनेता ने खूबसूरत फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम

फवाद खान ने एक्टर सोनम कपूर के साथ 2014 में खूबसूरत फिल्म से अपना डेब्यु किया था। उन्होनें इस फिल्म में ऐक्ट्रस सोनम कपूर के साथ अहम भूमिका निभायी थी। इस फिल्म के पश्चात एक्टर ने काफी दुनियाभर से काफी लौकप्रियता बटोर ली थी। इस फिल्म के बाद एक्टर को बेस्ट मेल ङेब्यू पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके बाद उन्हें करन जोहर की फिल्म कपूर एंड सन्स और ऐ दिल है मुश्किल में भी देखा गया था।

Bigg Boss OTT 3 की पहली झलक आई सामने, शाही अंदाज में दिखा सेट – IndiaNews

8 साल बाद भी एक्टर की नहीं कम हुई फैन फॉलोइंग

2014 में खूबसूरत फिल्म में काम करने के बाद भारत में फवाद खान ने भारत में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी लेकिन 2016 में भारत में पाक्सितानी एक्टर को बैन कर दिया गया था जिसके बाद फवाद खान को वापस पाक्सितान वापस लोटना पड़ा। अब उन्हें 2024 में बरजख सीरीज में देख सकेंगें।

जी-5 पर स्ट्रीम पर की जाएगी बजरख सीरीज

फवाद खान की यह सिरीज 19 जुलाई से जी-5 पर सट्रीम की जाएगी, जिसमें वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद के साथ ली़ड रोल में दिखेंगे। इस सीरीज में 76 साल के एक तन्हा व्यक्ति की जिंदगी दिखाई गई है। इस सीरीज में पाक्सितान की हुन्जा घाटी के खूबसूरत नजारों को दिखाया गया हैं। फेमस चैनल जिंदगी पर 12 साल पहले फवाद और सनम का एक शो भी रिलीज किया था जिसका नाम है जिंदगी गुलजार था।

Tags:

India newslatest india newsnews indiaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT