पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना अफरीदी का निकाह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने निकाहनामे पर साइन करते वक़्त कुछ ऐसी शर्तें रखीं कि दूल्हे सहित सब चौंक गए. उनके निकाह की वायरल यह क्लिप बहस का विषय बन गई है.
दरअसल, अपने निकाह में उन्होंने 5 लाख के मासिक भत्ते सहित कई मांगें कीं. जहां एक तरफ इसे मजाक माना जा रहा है तो दूसरी ओर रिश्तों में आर्थिक शर्तों पर सवाल उठ रहे हैं.
वायरल वीडियो का विवरण
हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर हिना अफरीदी ने सोशल मीडिया पर्सनैलिटी तैमूर अकबर से निकाह किया. निकाह के दौरान रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में हिना हंसते हुए कहती नजर आती हैं, “हर महीने मुझे 5 लाख रुपये देने हैं, साथ ही ट्रैवल और शॉपिंग का पूरा इंतजाम चाहिए.” तैमूर भी मुस्कुराते हुए सहमत हो जाते हैं, जो इसे हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाता है. यह वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है और लाखों व्यूज बटोर चुका है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वीडियो वायरल होते ही दो गुट बन गए. एक पक्ष का मानना है कि निकाह जैसे खुशी के मौके पर यह नोकझोंक और मजाक सामान्य है, क्योंकि दूल्हा-दुल्हन दोनों के चेहरे पर हंसी साफ दिख रही है. वहीं, दूसरे वर्ग ने आपत्ति जताई कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते में इतनी बड़ी आर्थिक मांग मजाक में भी गलत संदेश देती है. कई यूजर्स ने इसे “लेन-देन वाली सोच” करार दिया, लिखा कि “शादी प्यार और भरोसे से चलती है, शर्तों से नहीं”.
लोगों ने दूल्हे का पक्ष लेते हुए लिखा- ‘तैमूर सुन्न पड़ गया’, तो दूसरा लिखता है- ‘ये दुल्हन तो लुटेरी निकली.’ तीसरे ने कमेंट किया- ‘शादी में केवल प्यार होता है, शर्तें नहीं रखी जाती.’ एक ने ये भी लिखा- ‘6 महीने बाद खुद छोड़कर चला जाएगा.
अन्य प्रतिक्रियाएं
कुछ महिला यूजर्स ने हिना की शर्त को सकारात्मक बताया. उनका कहना है कि पत्नी की आर्थिक सुरक्षा पति की जिम्मेदारी है और इस पर खुलकर बात करना सशक्तिकरण का प्रतीक है. एक यूजर ने कमेंट किया कि यह मजाक भविष्य में रिश्ते की मजबूती दिखाता है. हालांकि, आलोचक इसे निकाह की गरिमा के खिलाफ मान रहे हैं.
हिना के ब्राइडल लुक और ज्वेलरी पर भी ट्रोलिंग हुई, कुछ ने इसे “सस्ता” बताया. पाकिस्तानी सेलेब्स जैसे बशरा अंसारी और जावेद शेख ने भी इस पोस्ट पर कमेंट्स किये. हिना ने खुद शादी की तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन वीडियो पर कोई सीधी सफाई नहीं दी.