Dhurandhar vs Mera Layari: आदित्य धर निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर‘ का जलवा जारी है. ‘धुरंधर‘ ने कई फिल्मों को पछाड़ते हुए 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इस बीच रणवीर सिंह अभिनीत फ़िल्म के ‘नकारात्मक प्रचार‘ को मात देने के लिए पाकिस्तान सरकार ने अपने देश में फ़िल्म बनाने का एलान किया है. इसका नाम पोस्टर के साथ जारी हो गया है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के ‘धुरंधर‘ फिल्म के चलते पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. आम लोगों के साथ पाकिस्तान की सरकार भी प्रतिक्रिया देने के लिए बाध्य हो गई है. खबर आई है कि रणवीर सिंह अभिनीत फ़िल्म ‘धुरंधर‘ की रिलीज के 10 दिन बाद पाकिस्तान के दिग्गज राजनेता शरजील इनाम मेमन ने ‘मेरा लयारी‘ की घोषणा की है. यहां पर बता दें कि ‘धुरंधर‘ फिल्म में कराची शहर का ल्यारी इलाका चर्चा में है.
PPP नेता ने भारत पर लगाए आरोप
पाकिस्तान के आम लोगों को भी कहना है कि ‘धुरंधर‘ फिल्म के जरिये भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) से जुड़े सिंध के एक पाकिस्तानी राजनेता शरजील इनाम मेमन ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर अहम एलान किया है. उन्होंने ‘धुरंधर‘ के जवाब में मेरा लयारी के मूवी पोस्टर जारी किए हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा है- ‘यह फ़िल्म धुरंधर द्वारा फैलाए गए ‘झूठ‘ का जवाब है, जो ल्यारी का सच्चा चित्रण पेश करती है.’
क्यों बनाई जा रही ‘मेरा लयारी’
उन्होंने लिखा है- ;जिन लोगों को नहीं पता, धुरंधर में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया था, जो ल्यारी का खूंखार, बेरहम गैंगस्टर था, जिसका कराची पर बहुत ज़्यादा दबदबा था. बताया जा रहा है कि मेरा ल्यारी बनाने के पीछे पाकिस्तान का एक और मकसद है. वह दिखाना चाहता है कि ‘धुरंधर‘ फिल्म में सब झूठ दिखाया गया है. वह यह भी बताना चाहता है कि भारत ने ‘धुरंधर‘ फिल्म जानबूझकर पाकिस्तान और उसके ल्यारी को बदनाम करने लिए बनाई है.
कब रिलीज होगी ‘मेरा ल्यारी‘
PPP से जुड़े सिंध के पाकिस्तानी राजनेता शरजील इनाम मेमन के X पर पोस्ट के मुताबिक, मेरा ल्यारी के दो पोस्टर शेयर किए हैं. साथ ही ट्वीट किया- ‘भारतीय फिल्म धुरंधर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ, खासकर ल्यारी को निशाना बनाकर किए जा रहे नेगेटिव प्रोपेगेंडा का एक और उदाहरण है.’ उन्होंने इसी पोस्ट में आगे लिखा है- ‘लयारी हिंसा नहीं है – यह संस्कृति, शांति, प्रतिभा और लचीलापन है.’ पोस्ट में उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि अगले महीने मेरा ल्यारी रिलीज़ होगी, जो लयारी का असली चेहरा दिखाएगी.’ शरजील के अनुसार, मेरा ल्यारी जनवरी 2026 में रिलीज़ होगी. इस बीच कहा जा रहा है कि रहमान डकैत को PPP लीडरशिप का समर्थन था. इसका पक्ष में कहा गया कि PPP दशकों तक ल्यारी से चुनी जाती रही.
कई देशों में बैन हुई ‘धुरंधर‘
बता दें कि खाड़ी देशों में शामिल सऊदी अरब और ओमान के अलाव बहरीन, कुवैत, कतर, संयुक्त अरब अमीरात समेत 6 खाड़ी देशों में ‘धुरंधर‘ फिल्म को बैन कर दिया है. उधर, फिल्म मेकर्स का दावा है कि उन्होंने खाड़ी देशों में फिल्म रिलीज कराने की कोशिश की, लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी देने साफ तौर पर मना कर दिया.