संबंधित खबरें
'वो सैफ पर लगातार हमला कर रहा था, मैं…' करीना ने उस खौफनाक रात के राज से उठाया पर्दा
शातिर निकला हमलावर का दिमाग, वेब सीरीज-फिल्म देखकर कर डाला कांड! पुलिस के उड़ाए होश
सैफ पर अटैक करने वालों की 35 टीमों को तलाश, क्या हमले के पीछे किसी आतंकवादी गिरोह का हाथ, कब उठेगा इस राज से पर्दा?
सैफ मामले के संदिग्ध की एक और तस्वीर आई सामने, हमले के बाद बदले थे कपड़े
Saif Ali Khan Attacked: जिस हथियार से हुआ सैफ अली खान पर हमला, कितना खतरनाक है वो हेक्सा ब्लेड?
ऑटो ड्राइवर ने किया सैफ अली खान पर एहसान,खोले काली रात के ऐसे राज, एक-एक डिटेल सुन कांप जाएगी रूह
India News (इंडिया न्यूज), Vicky Kaushal Angry on Chahat Fateh Ali Khan For Tauba Tauba Song: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का गाना ‘तौबा-तौबा’ (Tauba Tauba) काफी हिट हुआ था। इस गाने में एक्टर डांस करते नजर आए थे। गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सोशल मीडिया पर इस गाने पर कई रील बनाए गए थे। तौबा-तौबा को पंजाबी सिंगर करण औजला ने गाया है। हालांकि, अब इस गाने के हिट होने के कुछ महीने बाद पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) ने इसका रीक्रिएटेड वर्जन रिलीज किया है। वो अपने ही अंदाज में तौबा-तौबा गाते नजर आ रहें हैं। जिसे सुनकर आप भी अपने कान बंद कर लेंगे। लेकिन इसी बीच विक्की कौशल नाराज हो गए हैं।
आपको बता दें कि चाहत फतेह अली खान पाकिस्तान से हैं। वो एक कॉमेडी पर्सन हैं जो खुद को सिंगर कहते हैं। चाहत का बदो-बदी गाना काफी वायरल हुआ था। इसके बाद अब वो नए वर्जन में तौबा-तौबा गाना लेकर आए हैं। इस गाने को सुनकर आपके कानों से खून आ जाएगा। हालांकि, फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) को यह वर्जन पसंद आया है। इस वर्जन पर विक्की कौशल थोड़े नाराज नजर आ रहे हैं।
एक्टर विक्की कौशल फिल्म ‘बैड न्यूज’ के गाने ‘तौबा-तौबा’ में नजर आए थे। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया था। चाहत फतेह अली खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में गाना गाया। चाहत ने गाने के बोल बदलकर टोबा-टोबा कर दिया और बैकग्राउंड में ताजमहल के साथ गिटार बजा रही हैं। करण औजला ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, “अंकल ऐसा मत करो प्लीज” और साथ ही रोने वाली इमोजी भी शेयर की।
Lawrence Bishnoi ने अब Salman Khan के आगे रख दी एक नई शर्त, जिसे जान हिल गया है बॉलीवुड
View this post on Instagram
बता दें कि ‘तौबा तौबा’ गाने को मूल रूप से करण औजला ने गाया और लिखा है, जिसमें अभिनेता विक्की कौशल और त्रिप्ति डिमरी ने काम किया है। इसे बोस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है। यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी और इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।
चाहत फतेह अली खान का असली नाम काशिफ राणा है। वह खुद को सिंगर, कंपोजर, एंटरटेनर, एक्टर, राइटर और डायरेक्टर बताते हैं। इससे पहले उन्होंने बदो-बदी से खूब व्यूज बटोरे थे। लोग उनकी गायकी का मजाक उड़ाते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.