Alina Amir Deepfake Video: डिजिटल की दुनिया जितना लोगों के लिए वरदान है, उससे ज्यादा खतरनाक भी साबित हो रहा है. आए दिन लोगों के चेहरे का प्रयोग करके एआई से उनका डीपफेक वीडियो बनाया जा रहा है. हाल ही में एक पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार अलीना आमिर के वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. जब ये वीडियो ज्यादा वायरल होने लगा, तो अलीना आमिर ने खुद आकर सफाई दी.
क्या है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर अलीना आमिर का एक प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हुआ. हालांकि बाद में अलीना आमिर ने साफ कहा कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया डीपफेक है, जिसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने इस मामले को साइबर अपराध और डिजिटल उत्पीड़न करार दिया और इसकी कड़ी निंदा की. आमिर ने कहा कि ऐसी चीजें मजाक या मनोरंजन नहीं होतीं, बल्कि लोग महिलाओं की छवि खराब करने और उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं.
अलीन आमिर ने की अपील?
इंफ्लुएंसर ने पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से सीधे अपील करते हुए ऐसे कंटेंट बनाने और फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने पंजाब साइबर क्राइम विभाग और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से एआई आधारित मानहानि और डिजिटल दुर्व्यवहार में शामिल लोगों को कड़ी सजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
मशहूर हस्तियों के साथ भी ऐसा हो रहा
इन्फ्लुएंसर ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यह समस्या मशहूर हस्तियों और कंटेंट क्रिएटर्स से कहीं आगे तक फैली हुई है. उन्होंने बताया कि आम महिलाओं को तेजी से निशाना बनाया जा रहा है. कभी-कभी फर्जी वीडियो सीधे उनके परिवारों को भेजे जाते हैं, जिससे भावनात्मक आघात और सामाजिक नुकसान होता है. आमिर ने इस बात पर जोर दिया कि यह बढ़ता चलन इस मुद्दे को व्यक्तिगत के बजाय सामाजिक चिंता का विषय बना रहा है.