India News ( इंडिया न्यूज़ ) First Miss Universe Pakistan : पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स एरिका रॉबिन ( Erica Robin ) ने उस समय हर किसी का दिल जीत लिया जब उन्होंने न केवल अपने देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया बल्कि सादे परिधानों के साथ अपनी अखंडता को बरकरार रखा। अब एरिका रॉबिन ने अपने प्रसिद्ध बुर्किनी स्विमसूट की सोच का खुलासा किया है। बता दें, पाकिस्तानी मॉडल एरिका रॉबिन आमना हैदर इसानी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से पेजेंट पर कई बातें शेयर कीं है।

मिस यूनिवर्स ने किया खुलासा

पाकिस्तानी मिस यूनिवर्स ने खुलासा किया कि उनके देशवासी मिस यूनिवर्स को स्वीकार करें और उसका जश्न मनाएं, यही वजह है कि उन्होंने अपने डिजाइनरों और शो अधिकारियों से कहा कि वह कोई भी दिखावटी परिधान नहीं पहनेंगी। तो, स्विमसूट राउंड के लिए, जहां हर किसी को बिकनी पहननी होती है, उसने रफ़ल्ड बेबी पिंक बुर्किनी (बुर्खा और बिकनी) पहनी थी।

एरिका ने आगे कहा

एरिका ने आगे कहा कि मिस यूनिवर्स अधिकारियों ने उन्हें खुद बुर्किनी दी थी लेकिन उन्होंने ये पोशाक नहीं चुनी थी। एरिका ने कहा कि उन्होंने और राष्ट्रीय निदेशक ने अधिकारियों को सूचित किया कि मिस पाकिस्तान बिकनी नहीं पहनेंगी और बाकी का ख्याल संगठन द्वारा रखा गया था।

ये भी पढ़ें –

NBK 109 में Bobby Deol संग Urvashi Rautela की हुई एंट्री, 300 करोड़ की फिल्म में ये साउथ सुपरस्टर भी आएंगे नजर

5 Years of Kedarnath: ‘केदारनाथ’ के 5 साल पूरे होने पर Sara Ali Khan ने किया पोस्ट, सुशांत सिंह राजपूत के लिए कही ये…