India News (इंडिया न्यूज़), Palak Purswani Bigg Boss OTT 2, मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) में एक्ट्रेस पलक पुरसवानी (Palak Purswani) की जर्नी काफी छोटी रही। वो पहले ही हफ्ते में घर से बाहर हो गईं थी। इस घर में पलक के साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेवा (Avinash Sachdev) भी साथ थे। बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में भी दोनों के बीच के मनमुटाव साफ देखने को मिला। उनके बीच झगड़े भी हुए।

पलक भले ही घर से बाहर आ गई हों, मगर अविनाश सचदेवा अभी भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर के अंदर हैं। अब घर से बाहर आने के बाद पलक ने बताया कि जब वो रिलेशनशिप में थे तो अविनाश ने उन्हें चीट किया था। इसके बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं।

अविनाश ने पलक को किया था चीट

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर आने के बाद एक मीडियो को दिए इंटरव्यू से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “जब चीटिंग की ये घटना हुई, मैं दुर्गा-माता की छाया के सेट पर थी। सिमरन बुधरूप ठीक मेरे सामने थीं। मैं टूट गई और रो पड़ी थी। वो बोली, ‘क्या हुआ?’ मैंने उसे बताया कि ये हुआ है और उसने मेरी पूरी जर्नी देखी है। मैं बुरी तरह डिप्रेशन में थी और उसने मुझे इससे बाहर निकाला है।”

पलक के साथ खड़ी थी पंड्या स्टोर फेम सिमरन

इसके आगे पलक ने कहा, “उस लड़की (पंड्या स्टोर फेम सिमरन बुधरूप) ने मेरा वो दौर देखा है, जिससे मैं गुजरी हूं। मुझे उस रिश्ते से बाहर निकलने में बहुत समय लगा है। मैं अभी भी सिंगल हूं और अब मेरे लिए किसी आदमी पर भरोसा करना मुश्किल है। जब सिमरन ने ये सब देखा था, तो वो बहुत गुस्से में थी। वो बाहर से जो कुछ भी कर सकती थी, उसने मेरे लिए किया। मुझे लगता है कि उसने बहुत ठीक काम किया। मुझे उस पर बहुत गर्व है। कम से कम, मेरे साथ खड़ी थी।”

 

Read Also: समंदर किनारे आलिया भट्ट ने अपने नए गाने ‘तुम क्या मिले’ को किया एंजॉय, देखे वीडियो (indianews.in)