India News (इंडिया न्यूज़), Palak Tiwari , दिल्ली: पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। हालांकि पलक का ये फिल्मी डेब्यू इतना ज्यादा सक्सेसफुल नहीं रहा, लेकिन इसे उनकी फैन फॉलाइंग पर इसका जरा भी असर नहीं पड़ा है। वही खूबसूरती के मामले में अभिनेत्री अपनी मां टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को टक्कर देते हुए अक्सर अपने लुक्स और फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इस समय श्वेता तिवारी की लाडली अपने लुक्स और फैशन को लेकर नहीं बल्कि अपने एयरपोर्ट लुक कि वजह से सुर्खियों में बनी हुई है।
एयरपोर्ट पर जींस की जिप बंद करना भूल गई पलक तिवारी
दरअसल बता दें, बिते दिनों पलक तिवारी को ब्लैक कलर की लॉन्ग शर्ट और ब्लू जींस में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिसकी वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में अभिनेत्री अपनी शर्ट के सारे बटन खोले अपना फिट फिगर फ्लॉन्ट करते हुए बेहद कातिलाना लग रही थी। लेकिन फैशन के चक्कर में पलक तिवारी से एक बड़ी गलती हो गई जिसके चलते वो अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। हालांकि बता दें, ये पहली बार नहीं है जब पलक तिवारी ट्रोलिंग का शिकार हुईं हैं। इससे पहले भी उनके उप्स मोमेंट देखने को मिल चुके हैं। लेकिन इस बार वो अपनी जींस की जिप बंद करना भूल जाने कि वजह से ट्रोल हो रही है।
पलक तिवारी का वायरल वीडियो देखें
यह भी पढ़ें: टीवी की ‘गुड्डन बहू’ के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख फटी रह गई फैंस की आँखें