Live
Search
Home > मनोरंजन > Panchayat Season 5 Release Date: कब आएगा पंचायत का सीजन-5? मेकर ने दे दिया बड़ा अपडेट; यहां जानें- क्या होगी आगे की कहानी

Panchayat Season 5 Release Date: कब आएगा पंचायत का सीजन-5? मेकर ने दे दिया बड़ा अपडेट; यहां जानें- क्या होगी आगे की कहानी

Panchayat Season 5 Release Date: पंचायत के सीजन-4 के बाद दर्शकों को अब सीजन-5 का बेसब्री से इंतजार है. जिसको लेकर जानकारी सामने आ रही है कि सीजन-5 मई या जून 2026 में रिलीज हो सकता है.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: January 21, 2026 15:43:52 IST

Mobile Ads 1x1

Panchayat Season 5 Release Date: सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ओरिजिनल सीरीज में से एक पंचायत का सीजन 4 सफल रहा और जब से मेकर्स ने पंचायत सीजन 5 की घोषणा की है, तब से दर्शक स्ट्रीमिंग डिटेल्स का इंतजार कर रहे हैं. सीजन 4 ने सबसे मजबूत ओपनिंग दर्ज की, व्यूअरशिप के मामले में पिछले सभी सीजन को पीछे छोड़ दिया, जिससे इसकी व्यापक अपील और दिलचस्प कहानी का पता चलता है. सीरीज को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स ने फैंस की दिलचस्पी बढ़ा दी है, जो बेसब्री से पंचायत सीजन 5 की रिलीज डेट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर ने क्या कहा? (What did the director of Prime Video India say?)

जुलाई 2025 में पंचायत सीजन 5 की घोषणा करते हुए प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड कंटेंट लाइसेंसिंग मनीष मेंघानी ने एक बयान में कहा कि हम पंचायत सीजन 4 को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से बहुत खुश हैं, जिसने सीरीज की पहचान को और बढ़ाया है और सच्ची कहानी कहने के लिए नए बेंचमार्क सेट किए हैं.  उन्होंने आगे कहा कि सीजन को भारत और 180 से ज्यादा देशों में लॉन्च के पहले हफ्ते में मिली जबरदस्त व्यूअरशिप इसकी यूनिवर्सल अपील और गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव का सबूत है.



फैन्स के दिलों पर राज कर रही पंचायत की कहानी (story of Panchayat is winning the hearts of fans)

अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी और ऐसे किरदारों के साथ जिनसे लोग खुद को जोड़ पाते हैं, पंचायत एक ग्लोबल फिनोमेना बन गया है, जो सीमाओं को पार करके अपनी गर्मजोशी, सादगी और सच्चाई से दर्शकों को छू रहा है. यह मील का पत्थर न सिर्फ सीरीज के लिए लोगों के प्यार को दिखाता है, बल्कि भारतीय कहानियों के लिए बढ़ती ग्लोबल भूख को भी मजबूत करता है. हम यह बताते हुए उत्साहित हैं कि सीजन 5 पर काम पहले ही शुरू हो चुका है, और हम फुलेरा और उसके प्यारे किरदारों के सफर को जारी रखने के लिए उत्सुक हैं.

जावेद अख्तर का बड़ा बयान,बोले- पुराने गाने चुराना ‘दिमाग का खालीपन’

कब आएगा पंचायत का सीजन-5? (When will Panchayat Season 5 be released?)

द स्टेट्समैन ने रिंकी का किरदार निभाने वाली संविका के हवाले से कहा कि ‘पंचायत सीजन 5’ पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने पहले बताया था कि राइटिंग शुरू हो गई है. हमें उम्मीद है कि हम या तो इस साल के आखिर में या अगले साल कभी शूटिंग शुरू करेंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो फैंस मई या जून 2026 के आसपास सीजन 5 की उम्मीद कर सकते हैं.

पंचायत में कौन-कौन से कलाकार हैं? (Panchayat star cast)

पंचायत एक आइकॉनिक वेब सीरीज बन गई है जिसे इंडियन ऑडियंस के सभी हिस्सों से बहुत प्यार मिला है. TVF द्वारा समर्थित यह सीरीज दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाई है, चंदन कुमार ने लिखी है और अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट की है. इस सीरीज में एक बहुत पसंद की जाने वाली कास्ट है, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा शामिल हैं.



पंचायत सीजन-5 की कहानी क्या होगी? (What will be the story of Panchayat Season 5?)

पिछला सीजन क्रांति देवी की अनुभवी मंजू देवी (नीना गुप्ता) के खिलाफ शानदार जीत के साथ खत्म हुआ, जिससे वह फुलेरा की नई प्रधान बन गईं. क्लाइमेक्स में इस बड़े ट्विस्ट के साथ अब सभी की नजरें पंचायत सीजन 5 पर हैं कि यह इस राजनीतिक उथल-पुथल के साथ शुरू होगा. यह फुलेरा में दोस्ती, दुश्मनी और नई लीडरशिप भूमिकाओं में बदलाव का संकेत देता है. क्या सचिव जी पर फुलेरा में बदलते समीकरणों का असर पड़ेगा – यह तो समय ही बताएगा.

Samar Singh New Song: समर सिंह का भोजपुरी में नया धमाका, ‘भतार भरोसेमंद बा’ गाने से निकिता भारद्वाज ने लूटी महफिल

MORE NEWS

Post: Panchayat Season 5 Release Date: कब आएगा पंचायत का सीजन-5? मेकर ने दे दिया बड़ा अपडेट; यहां जानें- क्या होगी आगे की कहानी