India News (इंडिया न्यूज़),Kangana Ranaut, दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी ही रहती है। बता दें, हाल ही में कंगना रनौत और नेपोटिज्म किंग करण जौहर के साथ की तू तू-मैं मैं के बाद कंगना 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के विवादों पर बयान देने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चर्चा में बनी हुई हैं।
कंगना ने थिएटर्स की कमी पर जताई चिंता
दरअसल बता दें, हाल ही में कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर इंडस्ट्री में और ज्यादा सिनेमाघरों की आवश्यकता है और थिएटर दिन ब दिन कैसे महंगा होता जा रहा है इस बात को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर लिखा, हमें देश में और अधिक थिएटरों की जरूरत है। हमें और अधिक स्क्रीन्स की आवश्यकता है, यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं है। कहा जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखना बहुत महंगा हो गया है, दोस्तों/परिवार के साथ जाने का मतलब मिडल क्लास पर्सन की सैलरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है… कुछ काम करने की जरूरत है।
कंगना का ट्वीट देखें
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन ने किया प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का रिव्यू, एक्ट्रेस ने किया इस तरह रिएक्ट