संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज) Happy Birthday Pankaj Kapoor, दिल्ली: फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर के पिता और एक्टर से डायरेक्टर बनें पंंकज कपूर आज अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। पंकज का जन्म 29 मई 1954 को लुधियाना में हुआ था। थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पंकज कपूर ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है।
आज यानि 29 मई को एक्टर पंकज कपूर अपना 69वां साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं। बाॅलीवुड में कदम रखने से पहले पंकज थियेटर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चु्के है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पंकज कपूर एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक शानदार डायरेक्टर भी हैं। एक्टिंग के जुनून के चलते एनएसडी से पढ़ाई करने के बाद पंकज दिल्ली छोड़ मुंबई आ गये थे। जिसके बाद 4 सालों तक उन्होंने थिएटर में काम किया। इस दौरान पंकज ने डायरेक्शन भी किया है।
श्याम बेनेगल की फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
पंकज कपूर ने कई टीवी शोज में भी अपने एक्टिंग का दमखम दिखाया है। उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘करमचंद’ और ‘ऑफिस ऑफिस’ जैसे टीवी शोज में एक्टिंग कर वो छोटे पर्दे पर छा गए थे। पंकज कपूर ने श्याम बेनेगल की फिल्म आरोहण (1982) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी फिल्मों की बात करें तो पंकज ने दो यारों,मकबूल, हल्ला बोल, आघात, रोज़ा, मंडी, गांधी और दस फिल्में की हैं।
जब 16 साल की नीलिमा को दे बैठे थे दिल
बता दें कि पंकज कपूर की पहली पत्नी नीलिमा अजीम हैं। जब अभिनेता थिएटर किया करते थे तब उनकी मुलाकात नीलिमा से हुई थी, नीलिमा डांस की दुनिया में नाम कमाना चाहती थीं। पंकज कपूर की शादी मात्र 21 साल की उम्र में हो गई थी। वहीं, नीलिमा केवल 16 साल की थीं। इस शादी से शाहिद कपूर का जन्म हुआ था। हालांकि, ये शादी ज्यादा लम्बी नहीं चल सकी और 9 साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद पंकज ने सुप्रिया पाठक से दूसरी शादी की और उन्हें अपना हमसफर बनाया।
Also read: ट्रेलर के बाद आदिपुरुष के नए गाने यूट्यूब पर मचाया तहलका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.