India News (इंडिया न्यूज़), Pankaj Udhas Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का सोमवार, 26 फरवरी को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि गायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। करीब शाम 4 बजकर 15 मिनट पर पंकज उधास के निधन की खबर सामने आई, जिसके बाद से इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अमित शाह, सीएम योगी समेत फिल्मी सितारें सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़े: Bade Miyan Chote Miyan के प्रमोशन के दौरान पथराव, लखनऊ पहुंचे Akshay-Tiger के कार्यक्रम में हुआ हंगामा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा से बात करती थीं। वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “पंकज उधास के जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लिखा, “पंकज उधास जी ने अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी ग़ज़लों और गीतों ने हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ। आज उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसे लम्बे समय तक भर पाना मुश्किल है। वे अपने गीतों और ग़ज़लों के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे। मैं शोकाकुल परिजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें। ॐ शांति शांति।”
यह भी पढ़े: Pankaj Udhas Die: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी पंकज उधास के निधन शोक व्यक्ति करते हुए लिखा, “प्रख्यात गायक, ‘पद्म श्री’ पंकज उधास जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”
यह भी पढ़े: इस एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे Suhana Khan संग Shah Rukh Khan, सुजॉय घोष की मूवी पर आया ये बड़ा अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, पारिवारिक सूत्र ने बताया की सोमवार सुबह करीब 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायक का निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…