India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan , दिल्ली:  बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान अक्सर या तो अपनी फिल्में या फिर बिग बॉस के खबरों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। सलमान खान जब भी किसी पब्लिक प्लेस या इवेंट में दिखाई देते हैं तो पपाराजी उन्हें अपने कमरे में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। सलमान को देखते ही पपरासी और उनके फैन भाईजान भाईजान चिल्लाने लगते हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ उल्टा पड़ गया है। हाल ही में जब सलमान खान को पपाराजी ने स्पॉट किया तो एक्टर ने पपाराजी की तस्वीरे खींचनी शुरू कर दी। औऱ सलमान पपराजी को स्माइल के साथ बाय बोलकर चले गए।

पपाराजी को देख सलमान का वायरल रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान के फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं और कमेंट की बरसात करने भी शुरू कर दी है। वीडियो को देख एक फैन ने कमेंट कर कहा- भाई ने तो रोल ही रिवर्स कर दिया, तो वहीं दूसरे फैन ने बोला आप डेविल के पीछे, डेविल आपके पीछे, टू मच फन,एक ने कमेंट कर कहा ‘जब पैप किया जाने वाला स्टार खुद ही पपाराजी बन गया।’

सलमान खान का वर्क फ्रेंट

वर्क फ्रेंट की बात करें तो सलमान खान इस वक्त अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर यानी 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है। साथ ही सलमान शाहरूख की फिल्म टाइगर वर्सिस पठान में भी नजर आएंगे जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। बता दे की 27 सितंबर को टाइगर 3 का टीजर भी रिलीज किया जाएगा जिस फिल्म में कैटरीना कैफ और शाहरुख का कैमियो रोल है।

ये भी पढ़े –