ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Dream Girl 2-Paresh Rawal: परेश रावल ने बॉलीवुड को बताया मजबूत, कहा 'पैसों के लिए बहुत काम किया पर अब नहीं'

Dream Girl 2-Paresh Rawal: परेश रावल ने बॉलीवुड को बताया मजबूत, कहा 'पैसों के लिए बहुत काम किया पर अब नहीं'

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 23, 2023, 1:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Dream Girl 2-Paresh Rawal: परेश रावल ने बॉलीवुड को बताया मजबूत, कहा 'पैसों के लिए बहुत काम किया पर अब नहीं'

Dream Girl 2-Paresh Rawal

India News (इंडिया न्यूज़), Dream Girl 2-Paresh Rawal, दिल्लीड्रीम गर्ल 2 जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर और परेश रावल जैसे बेहतरीन एक्टर्स किरदार निभा रहे हैं। वहीं बता दे की हेरा फेरी एक्टर इस फिल्म में विजय राज के पिता का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म में परेश को पूजा के प्यार में दिखाया गया है। इसके साथ ही बता दे कि परेश को बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों का फिनेस्ट एक्टर माना जाता है, लेकिन इस बार उन्हें आयुष्मान की साझेदारी भी मिल गई है।

बॉलीवुड को लेकर बोले परेश रावल

परेश रावल जो कई दसकों से बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2 साल से बॉलीवुड जो नेगेटिविटी झेल रहा है। उसे पर बात की, जैसा कि सभी जानते हैं कि इस साल पठान, ग़दर 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड को दोबारा ट्रैक पर उतार दिया है। ऐसे में रावल में बॉलीवुड की नींव को मजबूत बताते हुए कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर इन रुझानों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। बॉलीवुड को कोई हिला नहीं सकता। हम यहां रहने के लिए हैं। लेकिन यह कहते हुए, मैं चाहूंगा कि बिरादरी और अधिक एकजुट हो। यह इससे हमें मुद्दों का बेहतर ढंग से सामना करने में मदद मिलेगी।”

इसके साथ ही उन्होंने आज के समय के स्क्रिप्ट्स के बारे में बात की और लोगों को आज के समय में फिल्मों में क्या पसंद है उसपर बात करते हुए बताया, “मैंने सिर्फ पैसे के लिए कई फिल्में की हैं। लेकिन अब, मैं पूरी तरह से उस स्थान से बाहर निकल चुका हूं। स्क्रिप्ट और चरित्र मुख्य कारक हैं। साथ ही, मैं यह भी देखता हूं कि निर्देशक और सह-कलाकार कौन हैं। एक अच्छी टीम हमेशा होती है आपका अच्छा प्रदर्शन सामने आता है। अब मेरी कोशिश विभिन्न किरदारों वाली फिल्में करने की है। यही मेरा मकसद है।”

परेश रावल की आने वाली फिल्म

वही पारस रावल के फिल्मी कनेक्शन के बारे में बताएं तो वह ओमजी 2 के प्रोड्यूसर के तौर पर भी सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही हेरा फेरी 3, वेलकम 3 में भी उनको देखा जाने वाला है। और जल्द ही उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों के सामने होगी।

 

ये भी पढ़े: नोरा ने कातिलाना तस्वीरें की शेयर, किम की खोई हुई बहन का मिला टाइटल

Tags:

Ananya PandayAyushmann KhurranaBollywood NewsDream Girl 2Entertainment NewsIndia newsIndia News EntertainmentParesh Rawal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT