Parineeti-Raghav Wedding Date: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा पिछले काफी दिनों से अपने अफेयर की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियां में छाए हुए हैं। जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेगे। कहा जा रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है। हाल ही में एक्ट्रेस रिंग फिंगर पर सिल्वर बैंड पहने हुए नजर आईं। खबर के अनुसार, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक पारंपरिक रोका समारोह में इंगेजमेंट कर ली है। वहीं इसकी शादी की डेट को लेकर भी खबर सामने आ रही है।
इस महीने राघव की दुल्हनिया बनेगीं परिणीति
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तमाम अटकलों के बीच सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि अक्टूबर में दोनों शादी रचाएंगे। इस शादी से दोनों बेहद खुश है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा को शादी करने की जल्दी है। क्योंकि फिलहाल वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। दोनों किसी जल्दबाजी में नहीं हैं। दोनों चाहते है कि वे शादी की तैयारी शुरू होने के पहले अपने प्रोफेशनल कामों को निपटा लिया जाए।
शादी की तैयारियों में लगीं एक्ट्रेस
वहीं परिणीति चोपड़ा को आजकल फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर देखा जा रहा है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो जल्द ही वह इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म ‘चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि परिणीति की यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला से प्रेरित है।
Also Read: ट्विटर का बड़ा एक्शन, CM योगी-शाहरुख सहित इन हस्तियों के अकाउंट से Blue Tick हटाए