India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Video: , दिल्ली: बॅालीवुड की ड्रामा क्वीन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस कपल की शादी 24 सितंबर को उदयपुर में शाही अंदाज में होने वाली हैं। ऐसे में इस जोड़े की शादी से जुड़ी हर रोज नई-नई डिटेल्स सामने आ रही हैं। वहीं शादी की तैयारियों के बीच परिणीति को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था।
परिणीति की ‘R’ अक्षर की कैप
एयरपोर्ट पर पहुचते ही सबसे पहले एक्ट्रेस की कस्टमाइज्ड कैप पर कैमरे की नजर पहुंची। जिसपर उनके होने वाले पति राघव के नाम का पहला अक्षर ‘R’ लिखा हुआ था। ऐसे में उनकी इस कस्टमाइज्ड कैप ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। फैंस को उनका ये कूल लुक काफी पंसंद आया। उनके फैंस उनके इस लुक से दिवाने हो रखे हैं।
पैपराजी पर भड़कीं राघव की दुलहनिंया
बीते दिन एकट्रेस को लेकर एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया था। वीडियो में परिणीति पैपराजी पर जमकर भड़कती हुईं नजर आ रही थी। दरअसल, जैसे ही एकट्रेस कार से उतरी, पैपराजी उनके सामने कैमरा लेकर आ गए थे। पैपराजी की इस हरकत पर एक्ट्रेस गुस्से से लाल हो गई और कहा कि ‘मैंने आपको नहीं बुलाया यार.’ साथ ही परिणीति उनके सामने हाथ जोड़कर कहती हैं, “मैंने आपको आने के लिए नहीं कहा था। आप बस कीजिए प्लीज। मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रही हूं।”
शादी की अरेंजमैंट
शादी की बात करें तो ये कपल उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में 24 सिंतबर को फेरे लेंने के लिए तैयार हैं। वहीं 23 सितंबर को मेहमानों के लिए वेलकम लंच का भी आयोजन किया गया है। इसके बाद 30 सिंतबर को ये कपल ‘द ताज लेक’ पर अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा। इसके अलावा बता दे की राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हाथी, घोड़े, या बग्गी से नहीं बल्कि शाही बोट से परिणीति चोपड़ा को लेकर जाएंगे।
ये भी पढ़े –
- बेटे और पति संग इंटरनेशनल ट्रिप पर फंसी Sana Khan, एयरलाइंस को टैग कर सामान वापस करने को कहा
- Shilpa Shetty ने कॉन्फिडेंस पर कही ये बात, कहा- दर्शकों में मेरे बच्चे भी शामिल है