ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Parineeti–Raghav: सामने आया हल्दी-चूड़ा सेरेमनी का वीडियो, इस अंदाज में नजर आए परिणीति-राघव

Parineeti–Raghav: सामने आया हल्दी-चूड़ा सेरेमनी का वीडियो, इस अंदाज में नजर आए परिणीति-राघव

BY: Babli • LAST UPDATED : October 25, 2023, 11:47 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Parineeti–Raghav: सामने आया हल्दी-चूड़ा सेरेमनी का वीडियो, इस अंदाज में नजर आए परिणीति-राघव

Parineeti Chopra–Raghav Chadha

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti–Raghav, दिल्ली: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने उदयपुर के होटल लीला पैलेस में अपनी शादी की जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। शादी के बाद कपल की वेडिंग फोटोज अकसर सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। अब धीरे-धीरे परिणीति-राघव के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियोज भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

परिणीति-राघव की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी का वीडियों

जहां पहले परिणीति और राघव की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं तो वहीं अब हल्दी और चूड़ा सेरेमनी का वीडियो भी जोरो शोरो से सेशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। राघव और परिणीति की शादी को अब एक महीना हो चुका है और शादी के एक महीने बाद भी उनकी हल्दी और चूड़ा सेरमनी का वीडियो सामने आया हैं। ये जोड़ा प्यार, हंसी और खुशी से भरा है। दोनों को खुशी से झूमते हुए देखा जा सकता है। साथ ही दोनो अपने प्रियजनों के साथ हर पल को संजोते हैं। जोड़े के पहनावे से लेकर सजावट तक, यह वीडियो देखने लायक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FOURFOLD PICTURES (@fourfoldpictures)

मामा ने पहनाया चूड़ा, भाईयों ने बांधे कलीरे

वीडियो की शुरुआत में उनके खूबसूरत वेन्यू की सजावट दिखाई गई हैं। सबसे पहले परिणीति चोपड़ा के चूड़ा सेरेमनी की झलक दिखाई गई हैं। जिस दौरान एक्ट्रेस ने पीले रंग का अनारकली सूट के साथ मल्टीकलर दुपट्टा पेयर किया हुआ हैं। एक्ट्रेस ने सिर पर अलग से एक दुपट्टा ओढ़ा हुआ है। वीडियो में उनके मामा-मामी उन्हें चूड़ा पहनाते दिखाई दें रहे हैं और दोनों भाई कलीरे बांधते। वीडियो में परिणीति के कस्टमाइज़्ड कलीरे को काफी करीब से भी दिखाया गया है।

 

ये भी पढ़े- 

Tags:

"parineeti chopra wedding"BollywoodIndia newsIndia News EntertainmentParineeti ChopraParineeti Chopra and Raghav ChadhaParineeti Chopra and Raghav Chadha WeddingRaghav Chadharaghav chadha wedding

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT