India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Wedding, दिल्ली: बॉलीवुड में एक बार फिर एक शानदार शादी होने वाली है। जिसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही दुल्हन बनकर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के घर जाने वाली है। वहीं कपल अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर में शादी के लिए रवाना हो चुके है। ऐसे में परिणीति-राघव की चूड़ा सेरेमनी से लेकर शादी की बाकी रस्मों वाली लोकेशन का किराया कितना है यह जानना दिलचस्प होगा।
(Parineeti-Raghav Wedding)
जिस लोकेशन पर कपल की पंजाबी वेडिंग होने वाली है, वह बहुत ही खास है। बता दें कि उजयपुर के लीला पैलेस में शादी की बाकी रस्मों को भी पूरा किया जाएगा। खूबसूरत कलाकारी से सजा हुआ इस जगह पर खिचवाई एक एक तस्वीरें देखने लाइक है। जितना खूबसूरत यहां का व्यू है उतना ही ज्यादा यहां का प्राइज है।
(Parineeti-Raghav Wedding)
शादी के दौरान चूड़ा सेरेमनी पंजाबियों में काफी खास रस्म मानी जाती है। इस रस्म में दुल्हन के मामा दुल्हन को चूड़ा पहनाते हैं। बता दें कि इस रस्म को लीला पैलेस में ढेर सारे मेहमानों के बीच धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके साथ ही बात दें कि लीला पैलेस देश के टॉप होटल्स में शामिल है। वहीं यह होटल झील के किनारे है। इसके चारों तरफ पिछोला झील और अरावली की पहाड़ियों के नजारे हैं।
वहीं पैलेज की खूबसूरती के बारे में बताए तो पैलेट को मार्बल और हाथ से की गई नक्काशी से सजाया गया है। यह राजस्थान के उदयपुर में स्थित होटल है, इसलिए यहां के इंटिरियर्स में राजस्थानी कल्चर की झलक जरूर देखने को मिलती है। इसके साथ ही होटल की हर एक दीवार पर मेवाड़ी रियासत का महत्व साफ नजर आता है। वहीं पैलेस में एक ऐसी पेंटिंग्स बनाई गई हैं, जहां राजस्थान की सुंदरता दिखती है। कमरों की बात करें तो उनके अंदर झरोके जैसी खिड़कियां और राजा वाले बड़े-बड़े बेड और सोफे हैं। वहीं शादी समहरो के दौरान सेलिब्रिटी और गेस्ट का मेवाड़ी अंदाज में वेलकम किया जाना लीला पैलेस की खासियत है।
लीला होटल दिखने में जितना शानदार और आलीशान है। इसके प्राइज भी उतने ही ज्यादा है। करीब 8 रूम कैटेगरी में बंटे इस होटल में एक दिन के किराए को 50 हजार से लेकर 9 लाख तक रखा गया है जो इसी भी आम व्यक्ति के लिए बेहद ज्यादा है। वहीं अगर आप ग्रैंड हेरिटेज गार्डन व्यू रूम सुइट में रहना चाहे है, तो इसके एक दिन का किराया 50 हजार से शुरू होता है। रूम के बारें में बताए तो इसके अदंर एंट्री करते ही आपको पारंपरिक राजस्थानी कला और शिल्पकला के साथ राजशाही कल्चर देखने को मिलेगा।
वहीं अब ग्रैंड हेरिटेज लेक व्यू के प्रइज की बात करें तो इस रूम से झील का प्यारा सा दृश्य दिखता है। वहीं इस कमरें में अपको एक दिन का 54 हजार चुकाना पड़ेगा।
वहीं अब रॉयल सुइट की बात करें तो यह रूम 1800 वर्गफीट में फैला हुआ है। वहीं कमरें की दीवारों को मेवाड़ की स्पेशल ठीकरी आर्ट से डेकोरेट किया गया है। इसके साथ ही कमरें से अपको पिचोला झील का नजारा देखने को मिलता है। वहीं इस कमरें में एक दिन के लिए 4 लाख का खर्चा करना पड़ता है।
महाराज सुइट 3,585 वर्गफीट में फैला हुआ है। वहीं इस सुइट का अधिकतम किराया 9 लाख से भी ज्यादा का है। वहीं सुइट के अदंर लिविंग रूम, स्टडी, डाइनिंग एरिया, मास्टर बेडरूम, वॉक इन वॉर्डरोब, किंग साइज बाथटब और यहां तक कि मसाज के लिए अलग जगह भी है।
डुप्लेक्स सुइट 1,270 वर्गफीट में फैला हुआ है। वहीं इस सुइट में खुली हवा वाले प्लंज पूल की तरफ लिविंग रूम, सिटी पैलेस और अन्य हेरिटेज बिल्डिंग बेहद ही खूबसूरत नजारे है। इसके अलावा माउंटेन व्यू लवर्स के लिए डुप्लेक्स सुइट कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यहां पर मास्टर बेडरूम, शॉवर फैसिलिटी, बाथरूम और बाथटब है। वहीं इस सुइट के एक दिन का किराया डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा है।
ये भी पढ़े:
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: हम सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…