संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Raghav-Parineeti wedding ,दिल्ली: B टाउन के न्यूली इंगेज्ड कपल राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। खबरे है की राघव और परिणीति 25 सितंबर 2023 को शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने प्यार के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता पवन चोपड़ा और रीना चोपड़ा से प्रेरित है।
ब्राइडल एशिया मैगजीन से बात करते हुए ब्राइद टू बी परिणीति ने कहा की- “एकमात्र प्यार जिससे वह इंस्पायर्ड है उनके माता-पिता के बीच का प्यार है, जिसे वह जानती और समझती है उन्होंने कहा मेरे लिए प्यार का मतलब है अटूट वफादारी, कठिन समय में एक दूसरे के साथ खड़े रहना, और सबसे महत्तवपुर्ण बात अपने आप में बने रहने की पूरी आजादी होना, उन्होंने आगे कहा मेरे लिए वास्तविकता भावनाएं मायने रखती है क्रेजी इशारे नहीं, मैं हमेशा एक ऐसा व्यक्ति चाहती थी, जो मेरे साथ बिल्कुल रियल हो”। साथ ही बता दे की परिणिति और राघव ने 13 मई 2023 को नई दिल्ली में अपने प्रियजनों की मौजूदगी में कपूरथला हाउस में सगाई की थी। उनकी सगाई में राजनीति से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़ी हस्थिया शामिल हुई थी। खबरों की माने तो यह कपल अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
ड्रामा क्वीन परिणीति चोपड़ा ने अपनी सगाई के लिए मशहूर डिजायनर मनीष मल्होत्रा का आउटफिट सेलेक्ट किया था। अपने इस बड़े दिन पर उन्होंने ब्लश पिंक कलर का सिल्क सलवार सूट पहना था। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी पेयर किया था। वही राघव भी आइवरी कलर के सूट में डैपर लग रहे थे।
सगाई से पहले ब्राइड टु बी परिणीति और राघव दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साथ रखी थी। खबर है कि डेटिंग शुरू करने से पहले दोनों एक दूसरे को कई सालों से जानते थे। इसके बाद इस कपल को उदयपुर में अपनी शादी के लिए वेन्यू की तलाश करते हुए भी देखा गया था। जिसे संकेत मिला की परिणिति अपनी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के नक्शे कदम पर चलते हुए राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग करने की प्लानिंग कर रही है। जानकारी के मुताबिक परिणीति और राघव ने अपनी शादी की तारीख फाइनल कर ली है और शादी के बाद यह जोड़ा गुरुग्राम में एक भव्य रिसेप्शन भी आयोजित करेगा।
ये भी पढे: कुशा कपिला ने अर्जुन कपूर के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोङी चुप्पी “हर दिन मैं ऐसी बकवास पढ़ती हूं…”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.